खम्बे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत, लाइन के टेक्नीकल इंचार्ज सस्पेंड, परिजनों ने किया खंडवा रोड जाम  

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News in Hindi। सिमरोल थाना क्षेत्र में दतोदा लालघाटी कीरिड में  बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन सुधार रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। ये हादसा खंडवा रोड स्थित शुभदीप नर्सिंग कॉलेज के पास सोमवार शाम करीब 5.30 बजे हुआ है। मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा किया और इंदौर-खंडवा रोड पर चक्काजाम कर दिया। इसके खंडवा रोड पर कई किमी लंबा जाम लग गया।

जाम में फंसे कई वाहन
जानकारी के मुताबिक, जोशिगुराडिया निवासी लाइनमैन पंकज पिता मुकेश पटेल आउटसोर्स कर्मी (इगल हंटर) उम्र 30 वर्ष गोकनिया में परमिट लेकर खंभे पर लाइन सुधारे के लिए चढ़ा था। तभी अचानक से लाइन चालू हो गई और उसे करंट लग गया। परिजनों और स्थानीय रहवासियों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विरोध के चलते रहवासियों ने खंडवा रोड पर चक्काजाम कर दिया।

इसके कारण खंडवा रोड पर कई किमी लंबा जाम लग गया और जाम में हजारों की संख्या में वाहन फंस गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मालूम हो कि पंकज का कुछ समय पहले ही एमपीईबी अतिथि में चयन हुआ था वो अपने घर का इकलौता लड़का था दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी घर में मां, पत्नी और दो बच्चों के अलावा पिता हैं जो एक निजी अस्पताल में एम्बुलेंस चलाते हैं।

खंडवा रोड के समाजसेवी नेता पूनम चंद पटेल ने सद्भावना पाती को बताया कि राजपूत समाज एवं क्षेत्रवासियों द्वारा घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया, मृतक के पिता को सरकारी नौकरी और बच्चों के जीवनयापन के लिए एक करोड़ के मुआवजे की मांग की गई.

  क्या है इनका कहना
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कह पाएंगे, इस मामले में लाइन के टेक्नीकल इंचार्ज सतीश सलामे को सस्पेंड कर दिया गया है।
राजेश माहुर
डीई महू
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।