देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न,अंबिका मालवीय को मिला गोल्ड मैडल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Dikshant Samaroh in Indore। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का वार्षिक दीक्षांत समारोह खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर सभागृह में आयोजित किया. इसमें 2021-22 के छात्रों को सम्मानित किया गया.

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा है कि युवा अपने केरियर निर्माण के साथ व्यापक सोच लेकर आगे बढ़े। वे अपने केरियर के साथ समाज का केरियर भी बनाएं। अपनी शिक्षा का उपयोग स्वयं की उन्नति के साथ समाज एवं देश की उन्नति के लिए भी करें। श्री पटेल ने युवाओं से कहा कि आपकी सोच का दायरा और आपकी जिम्मेदारी कैरियर से कहीं अधिक व्यापक होनी चाहिए, क्योंकि बेहतर इंसान बनना ही शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है। श्री पटेल ने कहा कि जीवन में बड़ा बनना अच्छी बात है, लेकिन अच्छा होना और भी बड़ी बात है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आने वाले समय में भारत पुनः विश्व गुरु का दर्जा हासिल करेगा। भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है।

Davv Convocation Ceremony Indore

कार्यक्रम के प्रारंभ में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती रेनू जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी,  डॉ. रेणु जैन ने बताया कि, इस बार 61 छात्रों को 101 (गोल्ड और सिल्वर) मेडल दिया गया है, 140 छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी गई, जबकि 1 डीलिट की उपाधि भी दी गई है.

श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज की अम्बिका को मिला गोल्ड मैडल-

कुमारी अंबिका मालवीय पुत्री शोभा अरविंद मालवीय को एम. ए. कत्थक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया |

दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति मंगू भाई पटेल, प्रो. टीजी सीताराम अध्यक्ष एआईसीटीई, सांसद शंकर लालवानी, कुलपति रेणु जैन की मौजूदगी रही कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव अजय वर्मा ने किया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।