कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट को लेकर बीते कई महीनों से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बीते महीने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था। एक एक बार फिर खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी ‘फुकरे’ की तीसरी किस्त की रिलीज डेट आगे खिसकाई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म साल के अंत में यानी दिसंबर में रिलीज हो सकती है।
रिलीज डेट में बदलाव
दरअसल जनवरी में मेकर्स ने घोषणा की थी कि यह फ्रेंचाइजी इस साल आठ सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट सामने आते ही ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया था। मेकर्स ने इसे 24 नवंबर को पर्दे पर रिलीज करने की योजना बनाई। अब एक बार फिर इसमें बदलाव किया गया है और खबर आई कि यह फिल्म सिनेमाघरों में एक दिसंबर या आठ सितंबर को दस्तक दे सकती है।
फिल्म को मिला दर्शकों का प्यार
दरअसल, ‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी चार दोस्तों की कहानी है, जो आसानी पैसे बनाने की चाहत रखते हैं। फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं। इससे पहले वह दोनों भाग भी बना चुके हैं। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है। दोनों ही पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।