वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित को मिल सकता हैं आराम, चयनकर्ता रोहित से करेंगे बात
मुम्बई । वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा इसी माह 27 जून को हो सकती है। भारतीय टीम अगले माह जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर अनुभवी खिलाड़ियों की जगह पर युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को अवसर मिल सकता है।
माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर रेड बॉल क्रिकेट या लिमिटेड ओवर क्रिकेट किसी एक प्रारूप में आराम मिल सकता है। आईपीएल के साथ डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में भी वह रन नहीं बना पाये। ऐसे में टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी मिल सकती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित आईपीएल और इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान कुछ थके हुए लग रहे थे। चयनकर्ता चाहते थे कि वह वेस्टइंडीज दौरे के कुछ समय तक आराम करें। उसके टेस्ट या आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज (तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय) से बाहर रहने की भी संभावनाएं हैं।
चयनकर्ता अब रोहित से बात कर इस मामले में फैसला लेंगे। आईपीएल 2023 में रोहित के बल्ले से 16 मैचों में 20.75 की औसत के साथ 332 रन निकले से, वहीं डब्ल्यूटीसी की दोनों पारियों में उन्होंने 15 और 43 रन बनाए थे। रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के दो मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में इन्हें भी आराम दिया जा सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इन दोनों ने तेज गेंदबाजी का दारोमदार संभाला और लगातार पिछले कुछ महीनों से इन दोनों गेंदबाजों ने क्रिकेट के मैदान पर काफी समय बिताया है। ऐसे में इस दौरे से इन्हें आराम दिया जा सकता है।