इन्दौर में एक दिवसीय रोजगार मेला 30 जून को 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में मिलेगा रोजगार
इन्दौर। राज्य शासन द्वारा 30 जून को प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन्दौर जिले में भी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में एक दिवसीय रोजगार दिवस एवं रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इन्दौर एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 30 जून को प्रात साढ़े 10 बजे से शाम 3 बजे तक एसोसियेशन ऑफ इंडस्ट्रीज, पोलोग्राउंड जिला उद्योग केन्द्र के पास किया जा रहा है।
इस रोजगार दिवस कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र के वितरण एवं विभिन्न गतिविधियों के साथ साथ आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान किये जाने के उद्देश्य से रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- पटेल मोटर्स, एरेना सुजुकी, अर्थ फायनेन्स, जस्टडॉयल, श्याम ऑटोमोटिव, जॉना स्माल फाइनेंस, भारतीय जीवन बीमा निगम, इंस्टाकनेक्ट, जॅस्टडॉयल, चेकगेट सर्विसेस, चैनल प्ले आदि प्रतिष्ठित कंपनी के लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों जैसे- सेल्स एक्जिकिटीव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, डिलेवरीबॉय, सुरक्षा गार्ड, लोडर, बीमा सलाहकार एवं पैकिंग कर्मचारी आदि के पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।
उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया है कि मेले में 18 से 45 वर्ष के आवेदक जो कि हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक एवं तकनीकी योग्यता के आवेदक भी उक्त पदों हेतू रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लायें।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।