Press "Enter" to skip to content

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का इंदौर “दफ्तर लापता”

Indore News in Hindi। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) देश के राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने संरक्षित करने और रक्षा करने के उद्देश्य से कार्यरत विभाग है हालाँकि वस्तुस्थिति यह है की सड़कों के हाल बेहाल है, जगह जगह टूटी सड़के, बड़े बड़े गड्ढे, डिवाइडर पर कट, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स से जनता प्रतिदिन रूबरू होती है. यह हाल इंदौर से होकर गुजर रहे बाईपास, इंदौर खलघाट मार्ग, इंदौर देवास मार्ग, इंदौर झाबुआ मार्ग का भी है.

जब इंदौर का कोई जागरूक नागरिक इस संदर्भ में अपने स्तर पर पता करता है तो उसे NHAI के दफ्तर का सही पता ही नहीं चल पाता, देश के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (PGPORTAL) की वेबसाइट https://pgportal.gov.in पर शिकायत करता है और इस पोर्टल पर जो पता दिया गया है वहां न तो इसका ऑफिस है न ही दिए गए नंबर पर कोई संपर्क हो पाता है.

इस बारे में जब दैनिक सदभावना पाती ने पड़ताल की तो इस शिकायत को सही पाया गया. PGPORTAL की वेबसाइट पर शिकायत करने पर मंत्रालय द्वारा इस पते 14, Sampat Hills, Opp. Sahara City Indore bypass Bicholi Mardana, Indore पर शिकायत भेजी जाती है एवं फ़ोन नंबर 07314975994 पर दिया जाता है, जबकि इस पते पर ऑफिस मौजूद नहीं है न ही फ़ोन कोई रिसिव करता है मतलब साफ़ है की NHAI का दफ्तर लापता है।

बता दें की इन अनियमितताओं को ठीक करवाने की जवाबदारी स्थानीय पदस्थ अधिकारी NHAI के इंदौर परियोजना निदेशक सुमेश बंज़ल की है. बात करने की कोशिश करने पर लैंडलाइन नंबर नो रिप्लाई मिला जिस कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Spread the love
More from Dr. DevendraMore posts in Dr. Devendra »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »