Press "Enter" to skip to content

Fake Phd इंदौर : माँ भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फर्जी “डॉक्टरेट की मानद उपाधि” मामला

समारोह में कैलाश विजयवर्गीय से पुरस्कार और योगेंद्र महंत पूर्व मंत्री (दर्जा प्राप्त) से बंटवा दी फर्जी “डॉक्टरेट की मानद उपाधि”
इंदौर। होटल सयाजी में 28 मई 2023 को हुए दीक्षांत समारोह के बाद इस तथाकथित “इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी” के तत्वाधान में 7 और 8 अक्टूबर 2023 को नरसिहं वाटिका पुलिस पेट्रोल पंप के सामने एयरपोर्ट रोड इंदौर में वेदांग ज्योतिष एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे उच्च अधियकारियों के साथ बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय इत्यादि ने शिरकत की, सयाजी में हुए कार्यक्रम में योगेंद्र महंत पूर्व मंत्री (दर्जा प्राप्त) के हाथो फर्जी “डॉक्टरेट की मानद उपाधी” बंटवा दी गई, इस बारे में जब  योगेंद्र महंत से बात की तो उन्होंने बताया की मेरी जानकारी में नहीं था की ये गलत हो रहा है. कैलाश विजयवर्गीय के हाथों भी कुछ लोगो को अन्य सम्मान करवा दिए गए.
सयाजी होटल में जिन 50 से अधिक लोगो को झांसे में लेकर “डॉक्टरेट की मानद उपाधी” फर्जी डिग्री से नवाजा गया था उन पीड़ितों से बात करने पर जानकारी लगी की अलग अलग लोगो से अलग अलग पेमेंट लिया गया है एक पीड़ित ने बताया की उसने इसके बदले 45000 दिए है.स्टेज पर बड़े बड़े नेता और अधिकारीयों को देखकर हर किसी को प्रभाव में लाया जा सकता है यही स्थिति इन पीड़ितों की भी हुई पैसा भी दिया और डिग्री के साथ यूनिवर्सिटी भी फर्जी निकली।
फर्जी डिग्री “डॉक्टरेट की मानद उपाधी” पाने के बाद किस तरह पीड़ित व्यक्ति अपनी ख़ुशी से अख़बारों में खबर प्रकाशित करवाते है.
 यूँ ही नहीं लग जाता नाम के आगे "डॉक्टर"

जानिए कैसे मिलती है पीएचडी की डिग्री

Ph.D. रीसर्च के आधार पर की जाने वाली डिग्री है। जिसमे विद्यार्थी अपनी पसंद के मुताबिक़ विषय चुनकर उसपर विस्तार से ज्ञान हासिल कर सारी जानकारी को एक जगह एकत्रित करता है जिसे थीसिस कहा जाता है। इसका मकसद यह रहता की आगे उस विषय पर जानने के लिए उस थीसिस का इस्तेमाल किया जा सकता है और विषय पर जानकारी ली जा सकती है। एक Ph.D. होल्डर ज़्यादातर प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लेखक आदि के रूप में अपने भविष्य को आकार देते है । इसमें स्कोप बहुत अधिक है ।

Ph.D. की फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy)

1: कैंडिडेट को 12 साल की बुनियादी शिक्षा ( कक्षा 1st -12th ) पूरी होना अनिवार्य हैं।
2: PhD करने के लिए किसी भी विषय से बैचलर डिग्री में पास होना अनिवार्य हैं।
3: आपको कम से कम 50%-55% के साथ मास्टर डिग्री में पास होना ज़रूरी है। मास्टर डिग्री में पास होने के बाद ही आप PhD के लिए योग्य साबित होते हैं।
4:  मास्टर डिग्री के बाद PhD में एडमिशन लेने के लिए आपको UGC-NET, TIFR,JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करने होंगे। कुछ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा एंट्रेंस परीक्षा संचालित करवाई भी जाती है।
 5 : एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करने के बाद आप अपनी पसंद और कोर्स के अनुसार PhD के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
6 : अधिकतर PhD कॉलेजेस में एडमिशन लेने के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। वह क्लियर करने के बाद ही आपको PhD में एडमिशन मिलता है।
7 : गाइड का चयन और उपलब्धता पर निर्भरता बहुत मायने रखती है
8 : कोर्सवर्क, प्रेज़ेंटेशन, प्रगति रिपोर्ट जमा, डिफेन्स ऑफ़ द थीसिस आदि अनेक प्रोसीजर होते है.
9 : प्री वाइवा और फाइनल प्रेजेंटेशन के बाद आपको अवार्ड होती है पीएचडी
10 : कुल समय 3 -6 साल

मानद उपाधि किसे दी जाती है समझें 

ऑनरेरी डिग्री देने का उद्देश्य यह है कि हम किसी ऐसे शख्स को सम्मानित करें, जिसने समाज में शानदार योगदान दिया हो। किसी विश्वविद्यालय द्वारा उस व्यक्ति को सम्मान देने से उस विश्वविद्यालय का ही सम्मान बढ़ता है। डाक्टरेट की मानद उपाधियों से नवाजे जाने वालों में अधिकांश राजनेता, नौकरशाह और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति शामिल होते हैं। किसी शख्स को उसके उत्कृष्ट काम या समाज में बेहतरीन योगदान देने के लिए ऑनरेरी डिग्री (मानद उपाधि) दी जाती है। यह एक तरह से अकादमिक सम्मान है। मानद उपाधि देने की शुरुआत पंद्रहवीं शताब्दी में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हुई।

इन लोगों को मिलती है मानद उपाधि

बता दें कि दो तरह की मानद डिग्री होती है। एक वह, जो उन लोगों को दी जाती है, जिनके पास पहले से डिग्री या कोई बड़ा सम्मान मौजूद हो। मसलन, कोई नोबेल विजेता है, अगर उसे कोई विश्वविद्यालय मानद डिग्री देता है, तो यह उस विश्वविद्यालय के लिए अपने सम्मान की बात है।

ऑनरेरी डिग्री पाने वाले लोग अपने नाम के आगे ‘डॉक्टर’ नहीं लगा सकते। या अगर लगाते हैं, तो उसके आगे ‘ऑनरेरी’ जरूर लिखते हैं। दूसरी तरह की मानद डिग्री उन लोगों के लिए होती है, जिन्होंने समाज के लिए बहुत बड़े काम किये हों और क्वालिफिकेशन के तौर पर वे डॉक्टरेट न हों।

नेताओं को मिलती रही हैं मानद उपाधियां

राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के अध्यक्ष रहे सैम पित्रोदा को पांच मानद उपाधियां प्रदान की गयीं। दस वर्ष तक योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया को उनके कार्यकाल के दौरान नौ मानद उपाधियां प्रदान की गयीं। मुरली मनाेहर जोशी तथा अर्जुन सिंह को दो दो बार मिली मानद उपाधि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके कार्यकाल के दौरान चार बार मानद उपाधि मिली। उनके बाद राज्य के मुख्यमंत्री बने मनोहर लाल खट्टर को दो बार अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, स्व. लता मंगेशकर इनके अलावा भी कई हस्तियों को मानद उपाधि मिल चुकी है।

Spread the love
More from Dr. DevendraMore posts in Dr. Devendra »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »