Press "Enter" to skip to content

शिक्षा सेवा नहीं व्यापार – भोले भाले छात्रों को ग्लैमर, उड़ान के सपने लाखों में बेच रहा अक्सा इंस्टिट्यूट

 

पार्ट – 2 

डॉ. देवेंद्र मालवीय  

AKSA International Air Hostess Training Institute Indore। 1990 के दशक की फिल्मों में शुरुवाती दौर में हीरो हीरोइन के एयर होस्टेज, पायलेट, क्रू मेम्बर जैसे किरदार की भरमार थी जो अभी भी इक्का दुक्का फिल्मों में दिख जाती है, इसके बाद जनता में इसका क्रेज तेजी से बढ़ा। नवयुवकों ने इस इंडस्ट्री में रोजगार की संभावना तलाश की। इसी का फायदा उठाकर अनेक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कुकुरमुत्ते की तरह बड़े शहरों में उग गए जो छात्रों को उड़ान के सपने बेचने लगे।

हालाँकि शुरुवाती दौर में इन ट्रेनिंग सेंटरों ने अपना स्टैण्डर्ड बनाकर रखा। अपने यहाँ प्रवेश के पहले विद्यार्थियों की फिजिकल, एजुकेशनल और प्रोफेशनल स्किल को जांच कर प्रवेश दिया जाता था जिसके बाद उन्हें उच्च अनुभवी शिक्षित स्टाफ से ट्रेनिंग दिलवाई जाती थी तब जाकर उसका सिलेक्शन एयर (एविएशन) इंडस्ट्रीज में होता था।

हालाँकि बाद में इन ट्रेनिंग सेंटरों ने शिक्षा को करोड़ों रुपयों का व्यापार बना दिया। ऐसा ही एक ट्रेनिंग सेंटर इंदौर में भी वर्षों से संचालित हो रहा है जो विद्यार्थियों को सपने बेच रहा है इसका नाम अक्सा इंस्टिट्यूट है, जिस पर न तो शासन की नजर गई न ही सरकार की।

अक्सा इंस्टिट्यूट विगत कई वर्षों में हजारों विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दे चुका है जबकि इसको शासन द्वारा या किसी यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं हैं। अक्सा की अनेक शिकायतें सामने आती रहती हैं। जब इन शिकायतों पर अक्सा की राय जानने के लिए इनके ईमेल आईडी पर सवाल पूछे गए तो कोई जवाब नहीं मिला।

AKSA International Air Hostess Training Institute in Indore

सवाल जो पूछे गए थे :

अक्सा इंटरनेशनल किस शैक्षणिक संस्था/ट्रस्ट/कंपनी/फर्म द्वारा संचालित की जाती है उसका रजिस्ट्रेशन देवें ?

अक्सा इंटरनेशनल द्वारा कौन-कौन से कोर्स/ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किए जाते हैं, उनकी फीस और कोर्स की समय अवधि क्या है और किस विभाग से मान्यता प्राप्त है एवं किस यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध हैं ?

AKSA इंटरनेशनल द्वारा छात्रों से जो फीस वसूल की जा रही है उस फीस का निर्धारण किस शासकीय विभाग द्वारा किया गया है ? फीस का निर्धारण किस आधार पर किया जाता है उसका पत्र/नियम उपलब्ध करवाएं ?

अक्सा इंटरनेशनल में आपके द्वारा जो कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है उसके लिए उपलब्ध शिक्षकों की लिस्ट मय योग्यता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाएं।

आपके अक्सा इंटरनेशनल से कोर्स/ट्रेनिंग प्रोग्राम करने के बाद छात्रों को दिए जाने वाला डिग्री/डिप्लोमा का प्रमाण पत्र शासकीय नौकरी के लिए योग्य है या नहीं, इस प्रमाण पत्र से उसे शासकीय नौकरी मिलेगी ? क्या शासन में यह कोर्स मान्य है ?

AKSA International Air Hostess Training Institute in Indore

आपके काउंसलर के दावे अनुसार आप (एनएसडी या NSDC) से एप्रूव्ड है, नेशनल स्किल डेवलपमेंट से आपकी संस्था किस तरह मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त है? मान्यता/ सम्बद्धता सम्बंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाएं ?

आपके काउंसलर के दावे अनुसार आप सेज यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त हैं, सेज यूनिवर्सिटी से आपकी संस्था किस तरह मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त है ? मान्यता/सम्बद्धता सम्बंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाएं ?

जानकारी अनुसार आपकी संस्था 9 वर्षों से संचालित हो रही है, आपके काउंसलर के दावे अनुसार आप 100% जॉब प्लेसमेंट देते हैं, आपके द्वारा विगत 9 वर्षो में कितने विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी गई है और कितने की जॉब लगी है और कहाँ लगी है ? कृपया लिस्ट के रूप में जानकारी उपलब्ध करवाएं।

आपकी संस्था में आरक्षित वर्ग (sc, st, obc) के अध्ययनरत/प्रवेशित विद्यार्थियों को शासन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति का फायदा/सुविधा मिलती है या नहीं ?

आपके द्वारा जो कोर्स/ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाए जाते हैं उनकी प्रैक्टिकल और थ्योरी में कोर्स/स्टडी मटेरियल किसके द्वारा बनाया और मान्यता दिया गया है ?

AKSA International Air Hostess Training Institute Indore

आपके द्वारा करवाए जा रहे कोर्स/ट्रेनिंग प्रोग्राम की एग्जाम किस शासकीय विभाग या अन्य के द्वारा ली जाती है ? किस आधार पर आप उन्हें ट्रेंड होने का दावा करते है ?

आपके काउंसलर के दावे अनुसार आप ऑन फ्लाइट ट्रेनिंग के लिए इंडिगो या किसी और एयरलाइन्स से कांटेक्ट की बात करते हैं. ऐसे अनुबंध और छात्रों की सूची जिनको आपने फ्लाइट में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दिलवाई हो उपलब्ध करवाएं ?
ट्रेनिंग प्रोग्राम के फायदे क्या हैं ? विद्यार्थियों को नौकरी नहीं मिलने पर फीस वापस की जाती है या नहीं ?

अक्सा इंटरनेशनल ने इन महत्वपूर्ण सवालों का कोई जवाब नहीं दिया, सच यह है कि – अक्सा इंटरनेशनल द्वारा खुद के बनाये हुए मनमाफिक कोर्स हैं, सिलेबस भी कहीं से अप्रूव नहीं हैं, इनके द्वारा चलाये जा रहे कोर्स किसी शासकीय यूनिवर्सिटी में संचालित नहीं हो रहे हैं, जो सर्टिफिकेट/डिप्लोमा दे रहें है उसकी कोई शासकीय मान्यता नहीं है। यह इंस्टीट्यूट एनएसडीसी पार्टनर, एचआर मिनिस्ट्री या किसी यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त/सम्बद्ध नहीं है।

भारत में ऐसे किसी भी इंस्टीट्यूट को ऑन फ्लाइट ट्रेनिंग की अनुमति नहीं मिली है, कोई भी एयरलाइन्स इस प्रकार के अनुबंध नहीं करती है। अक्सा संचालक छात्रों को खुद के खर्चे पर फ्लाइट में घुमाते हैं जिसकी फोटोग्राफ दिखाकर नए प्रवेश लेने वालों को भ्रमित करते हैं। जिस प्रकार अक्सा एयरलाइन ट्रेनिंग के लिए दावे करता है वह बिल्कुल झूठ है।

छात्रों को अपने जाल में फंसाने के लिए इंस्टीट्यूट महंगे और लोभ लुभावने विज्ञापन जारी करता है-

हजारों रुपयों का कमीशन देकर एडमिशन एजेंटों के माध्यम से भी छात्रों को फँसा कर यहाँ तक लाया जाता है फिर अक्सा इंटरनेशनल के कॉउंसलर साफ़ झूठ फ़रेब करके ब्राइट फ्यूचर का प्रलोभन और झूठे सपने दिखाते हैं जिससे भोले भाले बच्चे आसानी से इंस्टिट्यूट के जाल में फंस जाते है, महंगी और भारी भरकम फीस लेकर अक्सा विद्यार्थियों के साथ बड़ा छल कर रहा है।

कोर्स पूरा करने के बाद जब स्टूडेंट निकलता है उसे पता चलता है कि वह बुरी तरह से ठगा गया है और उसने पैसे के साथ ही बहुमूल्य समय भी गंवा दिया है। ज्ञात रहे कि इस प्रकार भ्रामक विज्ञापन पर कुछ ही समय पहले बाबा रामदेव पर बड़ी कार्रवाई हुई है और बाबा रामदेव को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी है।

बता दें कि हमारे द्वारा अक्सा इंस्टीट्यूट के ऑफिस में स्टिंग ऑपरेशन किया गया है। जल्द ही वीडियो हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे जिसमे इस इंस्टीट्यूट की कई परतें खुलेंगीं।

महीनों तक जवाब का इंतजार और कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी अक्सा इंस्टीट्यूट के मालिक राहुल पांडेय ने ईमेल का जवाब देना उचित नहीं समझा बल्कि एक अन्य व्यक्ति निलय पाराशर का नाम भेजकर संपर्क करने को कहा गया।

जब निलय पाराशर से संपर्क किया तो उन्होंने जवाब देने की बजाय अपने रुतबे का हवाला दिया और रौबदार अंदाज में रिपोर्टर को धमकाने लगा एवं अक्सा के ऑफिस में आकर मिलने का आदेश दिया।

Spread the love
More from Dr. DevendraMore posts in Dr. Devendra »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »