इंदौर। जीएससी फ्रेंड्स सर्कल ग्रुप का डांडिया उत्सव बीते कॉलेज दिनों की यादों को नई चमक देने वाला रहा। लगभग 50 साल पुरानी गुजराती कॉलेज की दोस्ती पलासिया क्षेत्र में सजे प्रांगण में झिलमिल रोशनियों, रंग-बिरंगे परिधानों, घूमती चुनरियों, ढोल-ढपली की लय और थिरकते कदमों के साथ जीवंत हो उठी।
तम्बोला की गूंज, चेयर गेम का रोमांच और ‘मांग भरो सजना’ जैसी रसिक झलकियों ने माहौल को चुलबुलेपन से भर दिया। संगीत और रंगों का ऐसा जादू घुला कि पूरा वातावरण मानो गरबा की धड़कन बन गया। बीच-बीच में सुमधुर गीत और शेर-ओ-शायरी ने उत्सव की मधुरता को और बढ़ा दिया।
कार्यक्रम में केदार शर्मा और मनीषा शर्मा तम्बोला, चेयर गेम और मांग भरो सजना गेम्स के विजेता रहे। चेयर गेम का प्रथम पुरस्कार विमल चंद्रा प्रजापत तथा केदार–मनीषा शर्मा ने संयुक्त रूप से जीता, जबकि योगेश–अमिता रघुवंशी द्वितीय स्थान पर रहे।
सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि पर्यावरण की जिम्मेदारी भी निभाई गई। सभी मित्रों ने इंदौर के मिल क्षेत्र के प्राकृतिक वन को बचाने हेतु संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान कोई माइक थामे गीत गुनगुना रहा था तो कोई शेर-ओ-शायरी सुनाकर कॉलेज की यादें ताजा कर रहा था।
कार्यक्रम में दिनेश–प्रेरणा गोयल, सुरेन्द्र–सीता बंसल, अनिल–कृष्णा व्यास, उमेश–अल्पना दवे, राजेंद्र–ममता दुबे, नरेश–सुप्रिया कोठारी, प्रदीप–स्मिता जौहरी, उमेश–अलका दलवी और डॉ. दिलीप वागेला की उपस्थिति रही।
रूतिका और प्रियेश ने गेम्स का संचालन किया। इवेंट एडमिन अनिल जौहरी ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिनका साथ उमेश दल्वी ने दिया। अंत में योगेश रघुवंशी ने कविता पाठ और आभार प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी सदस्यों ने लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।य