अरविन्द सिंह लोधी दमोह
जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा में इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले लगातार सुर्खियों में हैं। ग्राम पंचायत दिनारी में जारी सीसी रोड निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ना तो सड़क निर्माण में बेस लेयर (नींव) डाली गई है, और ना ही बरसाती पाइप या जल निकासी व्यवस्था का कोई प्रावधान रखा गया है। इससे साफ़ झलकता है कि कार्य केवल कागजों पर गुणवत्तापूर्ण दिखाया जा रहा है, जबकि वास्तविकता बिल्कुल विपरीत है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है —
जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा में कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर खुली लूट चल रही है। बिल पास होने के बाद भी कार्य अधूरे पड़े हैं, कहीं राशि निकाली जा चुकी है लेकिन मैदान पर काम का अता-पता नहीं। लोगों ने आरोप लगाया कि इस पूरे खेल में जनपद स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक मिलीभगत है। सरपंच-सचिव की जोड़ी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से भ्रष्टाचार का यह सिलसिला जारी है, लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जनपद सीईओ मनीष बागरी से इस संबंध में संपर्क करने पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
ग्रामीणों ने उठाया सवाल — आखिर कब तक चलता रहेगा यह भ्रष्टाचार का खेल? और कब प्रशासन जागेगा?”
अब यह देखना होगा कि संबंधित अधिकारी इस मामले में जांच कर कार्रवाई करते हैं या फिर चुप्पी साधे रहते हैं, क्योंकि ग्रामीणों के सब्र का बाँध अब टूटने की कगार पर है।

