देवास। मप्र के देवास जिले में सोनकच्छ के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला डॉक्टर कार में बैठे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पर अपनी भड़ास निकाल रही है।
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। सोनकच्छ के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ. मृणाली यादव रोज 12 घंटे की ड्यूटी लगाने से नाराज थीं।
इसके चलते वे बीएमओ डॉ. आदर्श नानेरिया पर भड़क रही हैं। जब वे बीएमओ पर अपनी भड़ास निकाल रही होती हैं, उस समय अस्पताल परिसर में मौजूद एक शख्स वीडियो बना लेता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व सोमवार देर शाम एक महिला अस्पताल में पथरी के दर्द की वजह से तड़पती रही। ड्यूटी पर कोई जिम्मेदार डॉक्टर मौजूद नहीं था। यही वजह रही कि अगले दिन जब बीएमओ ने जवाब मांगा तो महिला डॉक्टर भड़क गई।
इस मामले में महिला डॉक्टर मृणाली यादव ने कहा कि बीएमओ ने सोमवार से शुक्रवार तक रोज मेरी ड्यूटी 12-12 घंटे की लगा रखी है। नियमानुसार ओवर टाइम दिया जाना चाहिए और ड्यूटी में एक दिन का रेस्ट होना चाहिए, जो हमें नहीं दिया जा रहा हैं।
जब डॉक्टर से पूछा गया कि यह शिकायत वे ऑफिस में बैठकर भी कर सकती थीं, तो उनका कहना था कि बीएमओ ऑफिस में मिलते ही नहीं हैं। उनसे अपनी समस्या को लेकर बात करो तो वह एसडीएम से बात करने की बात कहते हैं।
इधर बीएमओ डॉ. आदर्श नानेरिया ने कहा कि डॉ. मृणाली यादव मुझसे 15 साल जूनियर हैं। उनका यह व्यवहार ठीक नहीं है। इसकी शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों से की है।
एक मामले में मेरे द्वारा डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस दिया गया था, इसलिए वे मुझ पर भड़क रहीं थीं और अभद्र व्यवहार किया। इससे स्टाफ और हॉस्पिटल की छवि धूमिल हुई है।