पाकीजा शाेरूम , श्याम स्कूटर, समेत 15 दुकानों के पर लगाये ताले
शहर में काेराेना की रफ्तार और तेज होने के साथ ही सख्ती भी तेज होती जा रही है गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर जहां लसूड़िया पुलिस ने मॉल मैनेजर और कैफे संचालक को हिरासत में लिया है। वहीं, रीगल स्थित पाकीजा शोरूम, ग्वालटोली स्थित श्याम स्कूटर, एक कारखाना समेत 15 दुकानों को निगम और पुलिस-प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है। पुलिस ने 20 से ज्यादा लाेगाें पर भी केस दर्ज किए हैं।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
निगम अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि पाकीजा शोरूम को सील करने का मुख्य कारण गाइडलाइन का उल्लंघन है। हमने टीम को भेजकर वीडियोग्राफी करवाई तो पाया कि यहां पर ना तो मास्क पहने और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है।
इन संस्थानों पर जडा कानून का ताला-
जाेन – 11 में श्याम स्कूटर मधुमिलन चाैराहा, पाकीजा शो रूम रीगल चाैराहा, जाेन -2 में जनता क्राकरी जवाहर मार्ग, गुलशन होटल बम्बई बाजार, जाेन -3 में स्पेअर किंग पार्टस जेल रोड, इंदौर बुक डिपो खजूरी बाजार, अपना मोबाइल जेल रोड, जाेन – 12 में जेके ट्रेडिशनल जेल रोड, हयात फैशन वीर सावरकर, जेन श्री गारमेंट एमजी रोड, जाेन – 15 में सौफे की दुकान (फर्नीचर) मिश्रा वाली गली चंदन नगर इंदौर (दुकान पर नाम का साइन बोर्ड नहीं था) आदि संस्थान को सील किया गया |
[/expander_maker]
coffee shop
coffee shop music
meditation music
bamboo water fountain healing
soothing music
focus jazz
cozy beach cafe
night jazz
relaxing jazz music
relax
cozy winter ambience
relaxing music sleep
This article had me laughing and learning! For those interested, check out: DISCOVER HERE. What’s your take?