आरोग्य मेडिकल स्टोर फ्रेंचाइजी मामले में आरोपी पर दसवां केस हुआ दर्ज 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर। आरोग्य नाम से मेडिकल स्टोर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपित केपी सिंह उर्फ कुंवर पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ दसवां केस दर्ज हुआ है। आरोपित करीब पांच माह से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है
हीरा नगर पुलिस ने फरियादी सुषमा पत्नी प्रदीप चौहान निवासी क्लासिक पूर्णिमा एस्टेट खजराना रोड की शिकायत पर आरोपित केपी सिंह, रूपेंद्र सिंह और उर्वशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर महिला से 35 लाख रुपये ठगे। सभी आरोपित ऑक्सीजन लाइफलाइन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड आरोग्य रिटेल कंपनी के संचालक हैं। वे नामी एड एजेंसी के मालिक भी हैं। लगभग तीन साल पहले आरोपियों ने लोगों को आरोग्य नाम से मेडिकल स्टोर की फ्रेंचाइजी देने का झांसा दिया था, जिसमें लालच दिया गया था कि फ्रेंचाइजी से निवेशक हर माह दवाओं के एवज में ढाई प्रतिशत और पच्चीस हजार रुपये अलग कमा सकते हैं
शहर सहित प्रदेशभर में कई लोगों ने आरोपित की बातों में आकर रुपये निवेश कर फ्रेंचाइजी ली थी। आरोपित करीब पांच माह से फरार है। लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस आरोपित केपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

इन शहरों में सामने आए पीड़ित

केपी ने इंदौर सहित कई जगह के लोगों को ठगा। पहले मेडिकल रिटेल स्टोर शुरू करवाए, फिर लोगों के रुपये लेकर फरार हो गया। इंदौर में तुकोगंज, लसूड़िया, विजय नगर थाना क्षेत्र के लोगों सहित ग्वालियर, जबलपुर, धार, देवास में पीड़ित उसके खिलाफ केस दर्ज करवा चुके हैं, आरोपित केपी शानो-शौकत भरी जीवनशैली रखता था। महंगी गाड़ियों के साथ उसे महंगे फोन रखने का शौक था। वह हमेशा कमर में पिस्टल लगाकर रखता था। लोग उसकी जीवनशैली से प्रभावित होकर आसानी से झांसे में आ जाते थे। आरोपित इंटरनेट मीडिया पर भी फोटो अपलोड करता था।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।