चुनाव खत्म होते ही कलेक्टर का रुख सख्त : छह माह पुराने प्रकरणों का 10 दिन में करना होगा फैसला – सभी अफसरों को संदेश जारी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर। दो माह से सरकारी महकमा स्थानीय निकाय के चुनाव में जुटा हुआ था, जिसकी वजह से राजस्व के काम लंबित हो गए। हर काम में अव्वल रहने वाला इंदौर पिछड़ गया। चुनाव खत्म होते ही कले€क्टर ने अपना रुख सख्त कर दिया। सभी अफसरों को साफ कर दिया कि प्रकरणों का तुरंत निराकरण करें। छह माह पुराने प्रकरणों को खत्म करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया।

स्थानीय निकाय चुनाव की खुमारी भी नहीं उतरी थी कि कलेक्टर मनीष सिंह ने एक बार फिर अपने अफसरों को अलर्ट कर दिया है। कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से चर्चा की। उस दौरान जब डेटा सिंह के हाथ लगा, तो उन्होंने सबसे पहले सभी अफसरों को एक संदेश जारी कर दिया। साफ निर्देश दिए कि छह माह से अधिक समय के लंबित प्रकरणों का निराकरण 10 दिन के अंदर किया जाए।

जैसे ही संदेश मिला, वैसे ही अपर कलेक्टर से लेकर तहसीलदारों में हड़कंप मच गया। सभी ने प्रकरणों की फाइलों को टेबल पर रखने के बाबुओं को निर्देश जारी कर दिए। साफ कर दिया कि किसी भी स्थिति में प्रकरणों का निराकरण करना है। सभी अफसरों को ये मालूम है कलेक्टर दस दिन बाद बैठक बुलाकर रिपोर्ट ले लेंगे। निराकरण नहीं होने पर €क्या हाल होगा, उन्हें अच्छे से मालूम है। इसके लिए गुरुवार से ही काम पर जुट गए तुरंत तारीख लगाकर सुनवाई की जाएगी और प्रकरणों का फैसला किया जाएगा।

तहसीलों में सबसे ज्यादा प्रकरण
छह माह से अधिक लंबित प्रकरणों की संख्या सबसे ज्यादा तहसीलों में है। तहसीलदारों के बोर्ड पर प्रकरण लंबित चल रहे हैं। नामांतरण के कुल 153 आवेदन ऐसे हैं, जिनको छह माह से अधिक हो गए हैं। ऐसे ही हाल सीमांकन प्रकरणों के हो रहे हैं, जिनका आंकड़ा 210 है और बंटवारा की संख्या 43 है। प्रकरणों में पक्षकार चक्कर लगाकर थक गए हैं। कुछ तो एसडीएम और एडीएम के पास भी पहुंच जाते हैं, जिसके बाद तहसीलदार हरकत में आते हैं। ऐसे कई मामले हैं, जिनमें निराकरण के बजाय तारीख पर तारीख मिलती है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।