ऑस्ट्रेलियन मीडिया को अपनी टीम की चिंता, वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर होने का डर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

नई दिल्ली. मोटेरा में खेला गया तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में भी छाया हुआ है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह मैच दो दिन में खत्म हो गया.
हार के साथ इंग्लिश टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई, जबकि टीम इंडिया इस रेस में काफी आगे हो गई है.
टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए 4 मार्च से मोटेरा मैदान पर होने वाले अंतिम टेस्ट को सिर्फ ड्रॉ कराने की जरूरत है.
टीम इंडिया अभी चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है.
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा, मोटेरा में दो दिन में मैच खत्म होना विचित्र लगता है. हार के बाद इंग्लैंड की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई.

अब टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है. ऐसे में हमारी टीम का फाइनल में पहुंचना मुश्किल है.

अखबार में आगे रूट के बयान को प्रमुखता से उठाया गया है, जिसमें रूट ने खराब पिच पर बैन लगाने की बात कही है. हालांकि उन्होंने मोटेरा की पिच को लेकर सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.

वहीं दि ऑस्ट्रेनियन ने लिखा कि इंग्लैंड दो दिन में मिली हार के बाद दोनों देश के खिलाड़ियों के बीच बहस हो रही है. लेकिन इसका टीम इंडिया की जीत पर कोई असर नहीं है और टीम फाइनल के नजदीक पहुंच गई है.

वहीं, पाकिस्तान के अखबार डॉन ने लिखा, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दो ही दिन में हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई. मैच में स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई और 30 में से 28 विकेट झटके.

इंग्लिश मीडिया ने कहा पिच खराब थी- टीम इंडिया के अंक काटे जाने चाहिए

इंजमाम बोले- आईसीसी को एक्शन लेना चाहिए

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने मैच के दो दिन में खत्म होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट में इस तरह की पिच नहीं होनी चाहिए. यह क्रिकेट के साथ सही नहीं है.

आईसीसी को इस पर एक्शन लेना चाहिए. दोनों ही टीमें अच्छा नहीं खेल सकीं. स्पिन ट्रैक बनाए जाने चाहिए लेकिन इस तरह की पिच नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी हम जाते हैं तो वहां तेज पिच मिलती हैं, लेकिन ऐसी पिच वहां भी नहीं बनती हैं. पूरे मैच में 350 के आस-पास ही रन बन सके. यह गलत है.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
18 Comments