Press "Enter" to skip to content

आईपीएल के 15 साल होने पर बीसीसीआई ने फैंस के लिए शेयर किया वीडियो, लीग के सबसे महत्वपूर्ण पलों को दिखाया 

Sports News. आईपीएल लीग की शुरुआत आज के ही दिन साल 2008 में हुई थी. 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल लीग का पहला मुकाबला खेला गया था. इस साल आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है.

इन पंद्रह सालों में आईपीएल लीग दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इस वक्त आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग भी है.

ऐसे में आईपीएल को 15 साल होने के बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें आईपीएल लीग के सबसे महत्वपूर्ण पलों को रखा गया है.

देखे विडियो ⇓⇓

https://www.iplt20.com/video/43161/total-rewind-celebrating-15-years-of-the-ipl-?tagNames=2022

आईपीएल के 15 साल पूरे होने पर फैंस के लिए बीसीसीआई ने कुछ यादगार पलों को मिलाकर कुछ मिनटों का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फैंस आईपीएल के इतिहास के सबसे ख़ास पलों को देख सकते हैं.

बीसीसीआई द्वारा शेयर इस वीडियो में ब्रैंडन मैकुलम की शानदार 158 रन की पारी के साथ ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पहले आईपीएल शतक की भी झलकियां देखने को मिलेंगी. बीसीसीआई के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दें कि आईपीएल लीग कई युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैचों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. इतना ही नहीं खिलाड़ियों को भरपूर पैसा भी मिलता है. देसी विदेशी खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते हुए अपने टैलेंट को दिखाते हैं.
आईपीएल के सफलता के बाद कई देशों के क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी लीग शुरू की. लेकिन आईपीएल जैसी सफलता किसी को भी देश के बोर्ड को नहीं मिली.
Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »