Press "Enter" to skip to content

‘ब्लडी डैडी 2’ बड़े पर्दे पर होगी रिलीज, डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने दी हरी झंडी

मुंबई। शाहिद कपूर के करियर के सितारे इन दिनों बुलंदियों के शिखर पर हैं। एक्टर ने हाल ही में वेब सीरीज ‘फर्जी’ के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू किया, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। वहीं, अब वह जियो सिनेमा पर मुफ्त में स्ट्रीम हो रही फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ से लोगों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म में शाहिद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी सुमेर की भूमिका में हैं, जो 50 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त करता है और इसके बाद कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं। फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, इसी को देखते हुए डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इसके सीक्वल पर बड़ी बात कह दी है।

‘ब्लडी डैडी’ पर क्या बोले अली अब्बास?
अली अब्बास जफर ने ‘ब्लडी डैडी’ को लेकर कहा है कि फिल्म को दर्शकों का सकारात्मक रिएक्शन मिल रहा है। खासकर फैंस इसके एक्शन सीक्वेंस से बेहद प्रभावित हैं। शाहिद की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ जबसे सामने आई है, तबसे फैंस कह रहे हैं कि यह अपनी दृश्य अपील के कारण बड़े पर्दे पर रिलीज होने की हकदार है। जफर ने कहा है कि वह इस तरह की टिप्पणी को तारीफ मानते हैं।

ओटीटी पर ही थी फिल्म रिलीज की चाह
हालांकि, अली जफर ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह हमेशा से इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का इरादा रखते थे, क्योंकि इसमें परिपक्व विषय वस्तु और कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिस पर सेंसरशिप की कैंची चल सकती थी। इतना ही नहीं लेखक-निर्देशक अली अब्बास जफर ने निकट भविष्य में इसके सीक्वल को डायरेक्ट करने में अपनी रुचि व्यक्त की है।

‘ब्लडी डैडी 2’ बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
अली अब्बास जफर ने साफ किया कि अगर लोग कुछ महीनों बाद भी फिल्म और किरदारों के बारे में बात कर रहे होंगे, तो वह इसके सीक्वल पर जरूर काम करेंगे। जफर ने यह भी कहा कि वह सीक्वल को सिनेमाघरों में रिलीज करने की कोशिश करेंगे। ‘ब्लडी डैडी’ की ओटीटी रिलीज पर विवेक अग्निहोत्री भी बेहद नाराज हुए थे। उन्होंने अली से सवाल पूछा था कि इतनी भारी भरकम बजट में बनी मूवी को उन्होंने मुफ्त में क्यों उपलब्ध किया।

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »