खजराना विधानसभा पांच वार्ड नंबर 40 पार्षद सुनील पाटीदार ने पांच 5 साल पहले ड्रेनेज लाइन डाली थी, लेकिन सड़क खुदी हुई है | सड़कों के कारण कॉलेज कॉलोनी की कई कॉलोनियों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है । साल भर से भी ज्यादा समय पहले ड्रेनेज लाइन डालने का काम पटेल मोहल्ला कॉलोनी मैं शुरू हुआ था।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]लाइन तो डाल दी गई, लेकिन खुद हुई सड़कों को आज तक बनाया नहीं गया। ड्रेनेज लाइन का काम पूरा होने के इंतजार में कहीं सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हुआ तो कहीं बनी बनाई सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया। नतीजा यह कि। 5 सालों से लोग परेशान हो रहे हैं |
कई सड़कों पर ड्रेनेज लाइन के लिए हुई खुदाई, लेकिन लाइन डलने के बाद भी नहीं बनी सड़कें, कुछ रास्तों पर आज तक नहीं बनी सड़क, ड्रेनेज लाइन के लिए खोदने से हालत खराब है |
[/expander_maker]
I loved the wit in this piece! For more on this topic, visit: EXPLORE FURTHER. Keen to hear everyone’s views!