Press "Enter" to skip to content

मुकेश खन्‍ना को विवादास्‍पद बोल पड़े भारी, दिल्‍ली महिला आयोग ने FIR के लिए भेजा नोटिस

नई दिल्‍ली. शक्तिमान में शक्तिमान व गंगाधर और महाभारत में पितामह भीष्म का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना के खिलाफ दिल्‍ली महिला आयोग ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है.

दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने दिल्‍ली पुलिस की साइबर सेल को इस संबंध में नोटिस जारी किया है.

डीसीडब्‍ल्‍यू ने मुकेश खन्ना के खिलाफ महिलाओं को लेकर अपमानजनक बातें कहने को लेकर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्‍ली महिला आयोग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि आयोग ने सोशल मीडिया पर चल रहे मुकेश खन्ना के एक वीडियो पर स्‍वत: संज्ञान लिया है.

जिसमें एक्टर मुकेश खन्ना महिलाओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान दे रहे हैं.

आयोग की ओर से कहा गया कि इस वीडियो में मुकेश खन्ना को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे कि वो आपके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती है तो वो लड़की लड़की नहीं है वो धंधा कर रही है.

इस तरह की निर्लज्ज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की नहीं करेगी और अगर वो करती है तो वो सभ्य समाज की नहीं है. उसका धंधा है ये, उसमें भागीदार मत बनिए.’

इस बारे में दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल का कहना है कि कहने की जरूरत नहीं है कि यह बयान महिलाओं पर कितना आक्रामक और स्‍त्री जाति से द्वेष करने वाला है. इसने महिलाओं की शुचिता का हनन किया है.

इस बयान पर आईपीसी के कई सेक्शन के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. लिहाजा दिल्‍ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल को इस बारे में एफआईआर करने के लिए नोटिस जारी किया है.

साथ ही एफआईआर की कॉपी के साथ इस मामले में उठाए गए कदम की रिपोर्ट डीसीडब्‍ल्‍यू को 13 अगस्‍त शाम 4 बजे तक देने के लिए कहा है.

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »