गांजे की पुड़िया बनाकर सुनसान जगह पर करते थे शहर में सप्लाई
Indore Crime News. खरगोन व धार के जंगलों से खरीद कर इंदौर शहर में अपनी शिनाख्त छुपाकर बेचने का लंबे समय से अवैध कारोबार कर रहे 7 आरोपियों को 21 किलो गांजे के साथ थाना तेजाजी नगर ने गिरफ्तार किया |
थाना तेजाजीनगर द्वारा मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया, पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली कि शिव रेजीडेंसी कालोनी के पास खुले मैदान में खंडवा रोड उमरी खेड़ा इंदौर पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आये है तथा गांजा की पुड़िया बनाकर इंदौर शहर में बेचने की फिराक में है । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध बदमाशों को पकड़ा गया, जिन्होने अपना नाम मोहन सिंह राजपूत, सुरेश रायकवार, बोंदर सिंह चौहान, मंसाराम सोलंकी, जीवन रावत होना बताया । उपरोक्त बदमाशों की तलाशी में उनके कब्जे से कुल 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा लोहे की तराजू, बांट व पैकिंग की प्लास्टिक थैलियां जब्त किया जाकर उनको गिरफ्तार किया गया ।
आरोपीगणों के विरुद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 28/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों के आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा आरोपीगणों से शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा बैचने व खरीदने वाले अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ जारी है । अब तक की पूछताछ में पाया गया कि उपरोक्त सभी आरोपी गांजा का बडे स्तर पर कार्य करते है ,जो जिला खरगोन व धार के जंगलों से खरीद कर लाकर शहर में अपनी शिनाख्त छुपाकर बेचने का लंबे समय से अवैध व्यापार कर रहे है ,जिनसे व्यावसायिक मात्रा का गांजा 21 किलो जब्त किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आर.डी. कानवा, उनि विकास शर्मा एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

