नकबजनी करने वाला 13 मामलों में चार साल से फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को थाना तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बदमाश के विरुद्ध जारी थे 13 फरारी वारंट ।
थाना तेजाजीनगर के 13 नकबजनी व चोरी के मामलों में फरार चल रहे आरोपी मगरसिंह पिता हीरु भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम गुराडिया थाना टांडा जिला धार को टांडा क्षेत्र के घने जंगलों से पकडकर दिनांक 14.02..2022 को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी द्वारा थाना तेजाजीनगर क्षेत्र की ब्रजनयनी कालोनी , रामजी वाटिका . सैटेलाईट कालोनी , श्रीकृष्ण एवेन्यु लिम्बोदी आदि कालोनियों में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नकबजनी की घटना घटित की थी , जो अपने साथी गण की गिरफ्तारी के बाद लगातार फरार चल रहा था , जिसकी गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा 10,000 रुपये (दस हजार रुपये ) के ईनाम की घोषणा की गई थी ।
बदमाश मूल रूप से थाना टाण्डा क्षेत्र के ग्राम गुराडिया जिला धार का निवासी है । जिसके विरुद्ध पूर्व से पंजीबद्ध अपराधों की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा इनके कुल चार साथीगण बारमसिंह, करणसिंह,अंतरसिंह व खुरबसिंह सभी निवासी ग्राम गुराडिया जिला धार को गिरफ्तार कर न्यायिक निरुध्द में भेजा जा चुका है ।
उपरोक्त बदमाश मगरसिंह पिछले 04 वर्षो से फरार चल रहा था । उपरोक्त बदमाश गण एक गिरोह के रूप में काम करते है तथा इन्दौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात करते है ।
यह मुख्यतः एक से दो दिन पहले सुने मकानो व कॉलोनियों की रेकी करते है , उसके उपरांत दिन व रात्रि में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है ।
बदमाश को तेजाजीनगर पुलिस द्वारा टाण्डा पुलिस के सहयोग से जंगल में घेराबंदी करके दो किलोमीटर पीछा कर पकड़ा ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम प्रआर प्रदीप पटेल ,आर.सौरभ शर्मा , आऱ.नारायण व आर.गोविंदा एवं टाण्डा थाना प्रभारी उपनिरी. विजय वास्कले, आर. अंकित रघुवंशी , मनीष पाल , भानु प्रताप सिंह राजपूत , संदीप, सैनिक बहादुर की सराहनीय भूमिका रही ।