Earthquake in Nepal – नेपाल में एक घंटे में आये 4 बड़े भूकंप, भारत के भी इन शहरों में भूकंप के तेज झटके

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Earthquake in India – दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई शहरों में मंगलवार दोपहर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किये गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में भी महसूस किये गए.

भूकंप का केंद्र नेपाल (Nepal) के बझांग जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था. बताया जा रहा है नेपाल में 50 मिनट के भीतर 4 बार भूकंप के झटके महसूस किये गए. पहला झटका दोपहर 2.25 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. दूसरा झटका दोपहर 2.53 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही. इसके बाद नेपाल में दोपहर 3:06 बजे और 3:19 बजे भी भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए.

Earthquake in Nepal

भूकंप से जुड़े कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. भूकंप के बाद कई जगहों पर लोग घरों-दफ्तरों से निकलकर बाहर (Earthquake Video) आ गए. भूकंप के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आप पंखा और लाइट को हिलता देख सकते हैं. पंखा और लाइट हिलने की रफ्तार देख आप भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगा सकते हैं.

दिल्ली-NCR में भी लोगों ने दूसरे भूकंप के बाद तेज झटके महसूस किए और अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए.दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लोगों से न घबराने की अपील की है.

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित हैं. कृपया अपनी इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं. लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. किसी भी इमरजेंसी मदद के लिये 112 पर फोन करें.’ चंडीगढ़ और जयपुर समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. जयपुर में पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. मालूम हो कि नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय टेक्टोनिक क्षेत्रों (भूकंपीय क्षेत्र चार और पांच) में से एक में स्थित है, जो देश को भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील बनाता है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।