Press "Enter" to skip to content

कांग्रेस के अधिवेशन के पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों पर ईडी का छापा  

जयराम बोले कांग्रेस डरने वाली नहीं, पूर्ण अधिवेशन होकर रहेगा
नई दिल्ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधकर कहा कि यह प्रतिशोध एवं उत्पीड़न की राजनीति है जिसके सामने वह झुकने वाली नहीं है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘पसंदीदा उद्योगपति गौतम अडाणी की जांच क्यों नहीं की जा रही है, जबकि उनके ‘गैरकानूनी कारनामे रोजाना सामने आ रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति है।
हमारे अधिवेशन से तीन दिन पहले कई साथियों के छापे मारे गए हैं। इस धमकी की राजनीति से हम झुकने वाले नहीं हैं। रमेश ने कहा कि कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन होकर रहेगा। यह कार्रवाई हमारे लिए बूस्टर डोज है।
हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने अडाणी समूह से जुड़े मामले का हवाला देकर सवाल किया कि हमारे देश का सबसे बड़ा घोटाला है जिससे प्रधानमंत्री खुद जुड़े हैं। रमेश का कहना था कि हम ‘भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जो परिवर्तन लाए हैं, वहां बरकरार रहेगा।
उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल नहीं, अघोषित आपातकाल है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया कि 2014 के बाद से ईडी छापे की जितनी कार्रवाई हुई है, उसमें से 95 प्रतिशत कार्रवाई विपक्षी दलों एवं उनके नेताओं को निशाना बनाकर की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के लिए ईडी का मतलब ‘एलिमिनेटिंग डेमोक्रेसी (लोकतंत्र खत्म करना) है।
खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से घबराए हुए हैं। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री जी, आप अपने परम मित्र पर जांच क्यों नहीं करवाते हैं? हिमंत विश्व शर्मा, बीएस येदियुरप्पा और कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ जांच क्यों नहीं की गई? खेड़ा ने कहा कि कई राज्यों में हमारी सरकारें हैं। 2024 आ रहा है, मौसम बदलता है। इसके बाद हम कहना चाहते हैं कि हमारी शराफत को हमारा गहना मानो, हमारी कमजोरी मत मानो।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने कोयला लेवी धनशोधन मामले में जारी जांच के तहत सोमवार को कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों सहित छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह छापेमारी राज्य की राजधानी रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस के तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन से पहले हुई है। राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है।
Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »