मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) अब एक साथ नहीं हैं, दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. इस बात को हम नहीं कह रहे, बल्कि ये बात साबित करने के लिए मलाइका अरोड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट ही काफी है. दरअसल, अरबाज ने मलाइका को खास गिफ्ट भेजा है, जिसकी तस्वीरें मलाइका ने शेयर की है.
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
दरअसल, अरबाज ने मलाइका (Malaika Arora) के लिए आम का एक बॉक्स भेजा है. मलाइका ने उस बॉक्स की फोटो शेयर कर अरबाज को थैंक्यू कहा है. मलाइका ने फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, ‘अरबाज थैक्यू, इन ताजे आमों के लिए.’ बता दें, अब मलाइका और अरबाज दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. अरबाज इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. वहीं मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.
मलाइका ने फैंस को ऐसे कहा था नमस्ते
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Social Media) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने सोमवार सुबह एक आसन करते हुए फोटो शेयर की थी. इसमें वे फैंस को अलग स्टाइल में नमस्ते कह रही थीं. इस फोटो में मलाइका ‘एकपद अष्टांग नमस्कार’ करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस पोस्ट में इस आसन को करने का तरीका भी बताया है.
मलाइका ने शेयर की थी हॉट फोटो
मलाइका (Malaika Arora Photo) ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर गर्मियों का स्वागत करते हुए एक फोटो पोस्ट की थी. इस फोटो में मलाइका (Malaika Outfit) ने ग्रे शिमरी मिनी ड्रेस पहनी थी. जिसमें उनका अंदाज काफी हॉट लग रहा था. गीले बालों में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस फोटो पर भी लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी.
[/expander_maker]
I found this article both enjoyable and educational. The insights were compelling and well-articulated. Let’s dive deeper into this subject. Check out my profile for more discussions!