Bollywood News. दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के मशहूर एवं दिग्गज गीतकार कांदिकोंडा का शनिवार शाम को देहांत हो गया है. कांदिकोंडा के देहांत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. 49 की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कांदिकोंडा का देहांत कई हेल्थ कॉम्पलीकेशन्स के कारण हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, कांदिकोंडा बीते 2 वर्षों से थ्रोट कैंसर से पीड़ित थे. इसके साथ ही वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने मित्रों से आर्थिक सहायता भी मांगी थी. कांदिकोंडा के देहांत की खबर तेलुगू सिने राइटर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट डॉक्टर पारुचुरी गोपालकृष्णा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. कांदिकोंडा के बारे में बता दें कि उन्होंने पुरी जगन्नध की फिल्म Itlu Sravani Subramanyam से बतौर गीतकार डेब्यू किया था.

 
			 
				 
			 
                                
                             
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		