रविवार को शाहपुरा स्थित बंगले पर उनकी गर्लफ्रेंड 39 साल की सोनिया भारद्वाज ने खुदकुशी कर ली थी। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। ASP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया कि सिंघार जल्द ही सोनिया से शादी करने वाले थे। उनकी पहचान एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उनकी शादी कब होने वाली थी। परिचितों के मुताबिक सोनिया ने पहले पति को छोड़कर दूसरी शादी की थी, लेकिन कुछ दिन बाद वह रिश्ता भी टूट गया।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
इधर, सोमवार दोपहर पोस्टमाॅर्टम के बाद परिजन सोनिया का शव कोलार सनखेड़ी विश्राम घाट ले आए। सोनिया का बेटा और मां भी साथ थी। कुछ देर बाद विधायक उमंग सिंघार भी वहां पहुंचे। उन्होंने सोनिया के बेटे और मां से बात की। सोनिया के बेटे आर्यन ने अंतिम संस्कार किया। हालांकि किसी ने भी इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है।
सिंघार बोले- मजिस्ट्रियल जांच कराएं
एफआइआर से पहले उमंग सिंघार ने भोपाल रेंज के आइजी को आवेदन लिखकर अपील की थी कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए एफआइआर से पहले एक मजिस्ट्रियल जांच कराई जाए। सिंघार ने दावा किया कि सोनिया के सुसाइड नोट में ऐसा कुछ नहीं लिखा है, जिससे मेरे ऊपर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस बने। सिंघार ने अपने आवेदन में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को लेकर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया।
इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान आया है। उनका कहना है कि सोनिया के पिता नहीं हैं। उनकी मां भोपाल आ गई हैं। पुलिस उनसे बातचीत कर रही है। उमंग सिंघार से भी पुलिस ने पूछताछ की है। इस पूरे मामले में जल्द पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।
[/expander_maker]