छिंदवाड़ा में आईएएस अफसर ने खुद को किया घायल, अस्पताल में स्टाफ पर हुए नाराज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में प्रभारी एसडीएम अभिषेक सर्राफ गुरुवार देर रात गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचे। एसडीएम के हाथ की नस कट जाने की वजह से काफी मात्रा में खून बह गया था, जिसके चलते उन्हें गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उनके हाथ की नस कैसे कटी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। जिला अस्पताल में पुलिस ने एमएलसी काटकर उनका मुलाहिजा कराया, जिसमें  उनके हाथ में करीब 3.50 इंच का घाव मिला है।

वहीं, एसडीएम का इलाज करने वाले ड्यूटी डॉक्टर ने चोट को सेल्फ इंफ्लेक्टेड यानी स्वयं कारित बताया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद चर्चा जोरों पर है।

जिला अस्पताल में सुविधाओं की कमी होने पर लगाई फटकार

अस्पताल में भर्ती हुए एसडीएम ने इमरजेंसी वार्ड में सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर की और ड्यूटी डॉक्टर को आड़े हाथों लिया। मामले की जानकारी लगने के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
 आईएएस अधिकारी के जख्मी होने को लेकर प्रशासनिक महकमा फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है। वहीं, एसडीएम के हाथ की नस काटे जाने के मामले में फिलहाल कोई स्पष्ट कारण नजर नहीं आ रहा है। बता दें 29 साल के अभिषेक सर्राफ 2019 बैच के आईएएस हैं और वर्तमान में अमरवाड़ा एसडीएम के प्रभार में है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।