भारत और इंग्लैंड सीरीज में आईसीसी के दो नियमों पर खूब विवाद हुआ है. पहला नियम है डीआरएस से जुड़ा अंपायर कॉल और दूसरा है सॉफ्ट सिग्नल (Soft Signal Rule) . भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दोनों ही नियमों के हक में नहीं है लेकिन अब आईसीसी इन दोनों में से एक नियम को बदल सकती है.
क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म कर सकती है. गुरुवार को आईसीसी बोर्ड की वर्चुअल बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सॉफ्ट सिग्नल का मुद्दा उठाया और उन्हें इस मुद्दे पर दूसरे बोर्ड का भी समर्थन मिला. सभी सदस्य इस हक में थे कि अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल का नियम बदला जाना चाहिए. एमसीसी भी सॉफ्ट सिग्नल नियम के हक में नहीं
खबरों की मानें तो मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने भी सॉफ्ट सिग्नल के खिलाफ अपनी राय रखी थी. एमसीसी की वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी ने सलाह दी थी कि मैदान के कुछ कैचों में अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल को दरकिनार करना चाहिए. बता दें सॉफ्ट सिग्नल के मामले ने तब तूल पकड़ा जब भारत और इंग्लैंड के बीच हुए चौथे टी20 में डेविड मलान ने सूर्यकुमार यादव का कैच लपका.
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
बता दें विराट कोहली अंपायर कॉल नियम के खिलाफ भी बोले थे लेकिन आईसीसी की क्रिकेट कमेटी ने इसे हटाने की सिफारिश को खारिज किया है. अनिल कुंबले की अध्यक्षता में कमेटी ने इस नियम को बरकरार रखने की बात कही है. ऐसे में ये नियम जारी रहने की उम्मीद है.
[/expander_maker]