अवैध खनन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने देशभर में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने देश की 17 लोकेशन्स पर छापेमारी की है जिसमे अभी झारखंड और बिहार में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी का ये एक्शन सीएम हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान मिली कई जानकारी के बाद हुआ है. इसके अलावा जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई छापेमारी कर रही है.
पंकज मिश्रा और उनके सहयोगी और बाहुबली बच्चू यादव से पूछताछ के बाद ताजा सूचना सामने आने के बाद छापेमारी की गई. पंकज और बच्चू को ईडी ने कुछ समय पहले इस मामले में गिरफ्तार किया था. बता दें कि झारखंड में मनरेगा घोटाले से शुरू हुई ईडी की जांच में अवैध खनन का मामला सामने आया जिसके बाद ईडी की जांच का दायरा काफी बढ़ रहा है.
प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च के महीने में पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी शुरू की थी. इस मामले में आरोप लगा था कि दोनों पक्षों ने अपने पक्ष में अवैध रूप से बड़ी संपत्ति हड़प ली या जमा कर ली. जुलाई में छापेमारी के तुरंत बाद ईडी ने 50 बैंक खातों में पड़े 13 करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की थी.