इन्दौर सराफा बाजार
चांदी (9999) 64500, चॉंदी (99) 64400, टंच 63800, सिक्का 750, सोना 10 ग्राम 52900
व्यापारिक सूत्रों के अनुसार साबूदाने में दिसावरी तेजी के चलते भावों में सुर्खी कायम रही। साबूदाना हल्के मालों में 4550-4650 रू. प्रति क्विंटल की तेजी रही। शक्कर में बाजार 3625-3650 रू. प्रति क्विंटल पर मजबूती बनाये रहे। खोपरा गोला भी तेजी पर रहा। खाद्य तेलों में व्यापार ठंडा-ठंडा ही रहा। सोया व कपास्या तेलों में बाजार मजबूती बनाये रहे। सरसो व रायडा टिकाव पर रहा। दलहनों में मसूर बाजार 25-50 रू. प्रति क्विंटल तक की गिरावट रही। भाव इस प्रकार रहे :-
शक्कर 3625-3650, खोपरा गोला 215-230, खोपरा बूरा 2400-4400 (15 कि.ग्रा.), जीरा राजस्थान 243-250, ऊंझा हल्का 253-260, मीडियम 263-273, बेस्ट 285-297, हल्दी निजामाबाद 115-135, सांगली 170-175, साबूदाना हल्का 4550-4650, मीडियम 4700-4800, बेस्ट 4850-4950, वरलक्ष्मी 5200, ग्लास 5250, सच्चा मोती 5500, सौंफ मोटी 121-135, मीडियम 140-145, बेस्ट 168-175, सौंफ बारिक 190-210, कालीमिर्च एटम 578-582, गरबल 560-563, मटर दाना 595-615, खसखस अनक्लीन 750-1450, क्लीन 1550-1650, बेस्ट 1850, दालचीनी 280-290, जायफल 675-750, वाद्यान फूल 770-825, शाहजीरा 330-350, तेजपान 85-90, पत्थर फूल 325-380, बेस्ट 460-485, जावत्री 1975-2050, केसर 145-163, सौंठ 185-280, धोली मूसली 925-1000, लौंग 650-680, बेस्ट 690-730, हींग (वनदेवी 751) 2600, पाउच 2650, 121 नं. दाना 2400, पाउच 2250, 111 नं. डिब्बी 2200, पाउच 2250, सिंघाडा छोटा 150-175, बड़ा 250-300, सिंदूर 6600, देशी कपूर 960-975, पूजा बादाम 65-75, बेस्ट 155-165, पूजा सुपारी 440, अरीठा 140, हरि इलायची शंकर 1000-1100, मीडियम 1250-1300, बोल्ड 1325-1375, बेस्ट 1400-1450, एक्ट्रा बोल्ड 1500-1600, पानबार 900-1000, बड़ी इलायची 750-825, बोल्ड 875-925, तरबूज मगज 325-340, काजू (240) 780-800, काजू (320) 700-715, काजू डब्ल्यू 670-680, एस. डब्ल्यू (300) 680-690, एस.एस. डब्ल्यू 645-650, काजू जे.एच. 720-725, टुकड़ी 675-680, बादाम मगज 690-720, सिंगापुरी 630-650, अखरोट 385-450, बेस्ट 555-650, किशमिश कंधारी 350-450, बेस्ट 500-550, इंडियन 180-190, बेस्ट 220-245, चारौली 1050, बेस्ट 1150, मुनक्का 375-550, बेस्ट 575-700, अंजीर 650-1150, मखाना 650-900, खारक 90-110, मीडियम 115-150, बेस्ट 160-175, एक्ट्रा बेस्ट 180-200, पिस्ता मोटा 1250-1300, गेहूँ आटा 1320, मैदा कट्टा 1360, रवा कट्टा 1410, बेसन 3200, नारियल (120) 1350-1400, (160) 1600-1650, (200) 1700-1750, (250) 1750-1800
तेल :-
सींगदाना 1700-1710, मुम्बई 1700, राजकोट 2630, सोया साल्वेंट 1610-1615, सोया रिफाइंड 1625-1630, कपास्या 1615, धूलिया 1620, कड़ी 1625,
रात की धारणा :-
गुजरात लुज 1625-1650, मूंगफली तेल मुम्बई 1675-1680, मुम्बई पाम 1600-1605, मुम्बई सोया 1625-1635,
खली :-
कपस्या खली (60 कि.ग्रा.) इन्दौर 2275, देवास-उज्जैन 2275, खंडवा-बुरहानपुर 2250, अकोला 3350 (प्रति क्विंटल)
तिलहन :-
सरसो 6400-6500, रायडा 6200-6300, सोयाबीन 6600-6800, टोली 5800, अलसी 7500-7600,
दलहन :-
चना कांटेवाला बेस्ट 4800-4850, एवरेज 4600-4700, विशाल 4800-4950, देशी 5300-5350, चना डॉलर 8500-8900, मसूर बेस्ट 6650-6675, एवरेज 6450-6500, मूंग देशी 6500-6600, पाला 6700-6800, चमकी 6800-6900, नायलोन 7000-7100, तुअर निमाड़ी बेस्ट 6100-6200, एवरेज 5900-6000, हल्की 5700-5800, तुअर महाराष्ट्र 6200-6300, उड़द बेस्ट 6900-7000, एवरेज 6700-6800, शंकर 6600-6700, हल्की 6400-6500
दाल :-
चना दाल एवरेज 6200-6300, बोल्ड 6400-6500, तुअर दाल सवा नं. 8300-8400, तुअर दाल फूल 8500-8700, तुअर दाल बेस्ट 9400-9700, मसूर दाल 8050-8200, बेस्ट 7850-7900, मूंग दाल 8400-8500, बोल्ड 8600-8700, मूंग मोगर 8800-8900, बोल्ड 9000-9100, उड़द दाल 8300-8600, मोगर 9200-9600,
अनाज :-
गेहूं मिल क्वालिटी 2050-2100, (147) 2300-2350, बेस्ट 2400-2500, लोकवन 2400-2450, बेस्ट 2500-2550, चन्द्रोसी 3000-4000, ज्वार देशी 2400-2450, सी.एच. 5 1800-1850, मक्का पीली 2320-2350, गज्जर 1900-2000,
चावल :-
मावा :-