Indore Crime News. एसपी के बंगले से कुछ दूर रंजिश को लेकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गुरुवार रात पुलिस ने पकड़ लिया। मामले में पुलिस एक और आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी जेल की दोस्ती होने की बात पर पहले युवक से गले मिला फिर दोस्त को छोड़ने विजयनगर गया। वापस आते में दो अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
टीआई राजीव त्रिपाठी के मुताबिक सोमवार रात कपिल मेव (38) अपने दोस्त हरीश परमार और पंकज के साथ आकाश वाणी इलाके में बैठा था। इस दौरान तीन बदमाशों ने चाकू मारकर कपिल की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने गुरुवार रात अजय चंदेल, रणजीत वर्मा और विनोद मीणा को पकड़ा है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश है। मामले में पुलिस शुक्रवार को खुलासा कर सकती है।
चाकू से मौत के घात उतारा था
संयोगितागंज पुलिस ने मामले में विनोद मीणा को पकड़ा था। उसने पुलिस को बताया कि वारदात के पहले अजय चंदेल और रणजीत व अन्य दोस्त ने मूसाखेड़ी में शराब पी थी। इसके बाद जब वह बाइक से निकले, तो अजय ने कपिल मेव को देखकर बाइक रोक दी। जेल का साथी होने की बात पर गले मिलकर वहां से निकल गया। विनोद को विजयनगर इलाके में छोड़ने के बाद अजय वापस आया। रणजीत व अन्य साथी के साथ मिलकर कपिल पर चाकू से हमला कर दिया। अस्पताल ले जाते समय कपिल की मौत हो गई।
जेल में रिश्तेदारों के दबाव में पड़वाए थे पैर
अजय चंदेल भी जेल में सजा काट रहा था। कुछ समय पहले जुए के मामले में कपिल मेव भी जेल गया था। इसमें उसके रिश्तेदार मुकेश और सचिन भी यहां पहले से आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। यहां अजय से कपिल को विवाद हुआ था। इस दौरान कपिल ने रिश्तेदार मुकेश और सचिन की मदद से खुद के पैर अजय से पड़वाए थे। इसके लेकर अजय की कपिल से खुन्नस थी। अजय कुछ माह पहले ही पैरोल पर आया हुआ था।