Indore News. अ.भा.हिन्दू महासभा के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राहुल बजरंगी ने बताया की हिंदुओं के नाम पर बनी भाजपा सरकार के पिछले 15 वर्षो में हिन्दुओं के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है़ .
मुसलमानों को पूर्ण संरक्षण शिवराज सरकार के द्वारा दिया जाता है़ .मुस्लिम हिन्दुओं के साथ आए दिन दंगा करते है़.
हिन्दुओं के द्वारा मुस्लिम अपराधियों का विरोध करने पर हिन्दुओं के विरुद्ध ही रासुका जैसी कार्यवाही कर दी जाती है़.
हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध लड़ने वाले सैकडो हिन्दूवादीयों पर शिवराज सरकार के द्वारा रासुका जैसी कार्यवाही की जा चुकी है़.
म.प्र .के रतलाम जिले के गाँव सुराना में रहने वाला हिन्दू समुदाय मुसलमानों से परेशान होकर गाँव से पलायन करने को विवश है़.हिन्दू समाज को आए दिन मुस्लिमों की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है़.
प्रतिदिन हिन्दू समाज पर मुसलमानों के अत्याचार बढ़ते जा रहे है़ .हिन्दू समाज की शिकायतों पर प्रशासन और पोलीस भी कोई ध्यान नही देती है़ उल्टा हिन्दू समुदाय के लोगो पर प्रकरण दर्ज करने की धमकी दी जाती है़.
आज देश के हृदय स्थल में कश्मीर और बंगाल जैसी स्तिथि उत्पन्न हो गयी है़ .सुराना गाँव के लोग अपने घरों पर “मकान बिकाऊ है़ “के बोर्ड लगा चुके है़.हिन्दू महासभा पीडित परिवारों के साथ है़ और शीघ्र ही हिन्दू महासभा के पदाधिकारी सुराना गाँव जाकर वहाँ के हिन्दुओं से भेट करेंगे.
हिन्दू महासभा चेतावनी देती है़ की सरकार शीघ्र ही दोषी अधिकारियों और मुस्लिम आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करे.हिंदुओ की इस समस्या का निराकरण सरकार और प्रशासन के द्वारा नही किया जाता है़ तो हिन्दू महासभा पुरे प्रदेश में शिवराज सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेगी .