Indore News – इंदौर में कोरोना की स्थिति की  मुख्यमंत्री चौहान ने  जानकारी ली

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर में कोरोना से निपटने के प्रबंधों पर जताया संतोष, आगे भी सजग, सतर्क रहने के दिये निर्देश

Indore News. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुये कलेक्टर मनीष सिंह से चर्चा कर इंदौर की कोरोना की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने यहां बनाये गये कोविड केयर सेंटर के संचालन सहित कोरोना से निपटने के अन्य प्रबंधों पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना के प्रकरण बढ़ने की आशंका है।  घबराये नहीं, बल्कि  सजग एवं सतर्क रहकर कार्य करें। कोविड अनुकूल व्यवहार का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जाये।
इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, इंदौर प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, कलेक्टर मनीष सिंह, विधायक महेन्द्र हार्डिया ,रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने इंदौर जिले के संबंध जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर मनीष सिंह ने उन्हें इंदौर की स्थिति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इंदौर में होम आइसोलेशन के व्यापक प्रबंध किये गये है। जिनके घरों में पर्याप्त व्यवस्था नहीं, ऐसे मरीजों को रखने के लिये कोविड केयर सेंटर बनाये गये है। जिले में 2500 बेड्स इन कोविड केयर सेंटरों में है। शेष सामान्य मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। उनसे प्रतिदिन चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है, दवाइयों की किट भी उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। ऐसे मरीज जिन्हें अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत होगी ऐसे मरीजों के लिये एक एम्बुलेंस भी जिला स्तरीय कोविड कमांड सेंटर में रखी गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये. उन्होंने इंदौर में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।