सद्भावना पाती – पूनम शर्मा
Indore News in hindi. इंदौर के बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल के साथ हुए अग्निकांड पर आज शहर के कॉलेज संचालकों ने इंदौर संभाग कमिश्नर को ज्ञापन दिया और हादसे कि पीड़ित विमुक्ता शर्मा से चोइथराम हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की ।
कल इंदौर के बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा जब कॉलेज से अपने घर के लिए निकल रही थी तो एक नाराज छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने उनके ऊपर घासलेट डालकर आग लगा दी इस घटना में विमुक्त शर्मा 80% से ज्यादा जल गई जिनका नाजुक स्थिति में चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है, आज इंदौर शहर के कॉलेज संचालकों का दल उनसे मिलने चोइथराम अस्पताल पहुंचा जहां परिजनों से मुलाकात की ।
कॉलेज संचालक दल ने इंदौर संभाग कमिश्नर दिया ज्ञापन –
कॉलेज संचालक दल ने इंदौर संभाग कमिश्नर को इस घटना के विरोध में ज्ञापन दिया इस अवसर पर संगठन के डॉ राजीव झालानी, डॉक्टर सचिन शर्मा, डॉ मंगल मिश्रा, डॉ रमेश मंगल, डॉ राजेश व्यास, डॉ अजीत सूद, गिरिधर नागर, अवधेश दवे, राकेश पटेल सुनील पंड्या सहित अनेक प्राचार्य शामिल रहे ।
कॉलेज एसोसिएशन के रवि भदौरिया सद्भावना पाती अखबार से बातचीत में कहा की इस कठिन समय में सभी कॉलेज संचालक प्राचार्य व समस्त स्टाफ के साथ हैं, हम महाविद्यालयों में सुरक्षा के पैमानों को दुरुस्त करने पर अधिक ध्यान देंगे।