प्रोफेसर राजेश मईडा
पिता श्री शांतिलाल मईडा, माता श्रीमती नंदनी मईडा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा प्रोफेसर राजेश मईडा को वाणिज्य संकाय के अंतर्गत “धार जिले में संचालित कृषि विकास कार्यक्रमों का कृषकों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव (वर्ष 2007 से 2017 तक) ” विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह शोधकार्य इन्होंने डॉ राजेंद्रसिंह वाघेला, प्राध्यापक (वाणिज्य) श्री अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर के निर्देशन में पूर्ण किया।
आप वर्तमान में महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के रूप में कार्यरत है आपकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार एवं मित्रों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
शुभेच्छु – श्रीमती सुरेखा मईडा (पत्नी), श्रीमती हेमलता डिंडोर (बहन), श्री लक्ष्मण सिंह डिंडोर (जीजाजी), श्री अंतिम मईडा (भाई), श्रीमती कविता मईडा, अद्विक मईडा, आयुष मईडा, सार्थक मईडा ,दिव्यांशु डिंडोर, अभिषेक डिंडोर।