Indore News – कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर दी अग्रिम बधाई, 10 मार्च को मोदी सरकार की ओर से मिलेगा महंगाई का उपहार…

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर में कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर जनता को अग्रिम बधाई दी है। यह बधाई महंगाई की है जो मोदी सरकार की ओर से उपहार के रूप में मिलने वाली है।
कांग्रेस ने जो पोस्टर लगाए हैं उन पर यही लिखा है कि 10 मार्च के बाद कमरतोड़ महंगाई का उपहार मिलेगा।
भाजपा का विरोध करने के लिए कांग्रेस नित नए तरीके अपना रही है। कभी पोस्टर लगाकर तो कभी भाजपा नेताओं के मुखौटे पहनकर।
अबकी बार महंगाई बढ़ने की आशंका को लेकर कांग्रेस ने पोस्टरों से विरोध जताया है और जनता को मोदी सरकार की ओर से महंगाई के उपहार की अग्रिम बधाई दी है।

दरअसल, सोमवार को इंदौर में कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। रीगल चौराहा, राजबाड़ा, सियागंज, छावनी सहित अन्य क्षेत्रों में मंहगाई बढ़ने की अग्रिम शुभकामना के होर्डिंग-पोस्टर लगाए गए।

इन पर पेट्रोल 125 रुपये, डीजल 120 रुपये और सोयाबीन तेल 200 रुपये होने की बात लिखी है। कांग्रेस ने जो पोस्टर लगाए हैं उन पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी हुई है।
अग्रिम शुभकामना देते हुए लिखा है- मोदी सरकार द्वारा 10 मार्च को देशवासियों को कमरतोड़ महंगाई बढ़ाने का उपहार दिया जाएगा, अग्रिम बधाई।
पोस्टर में पांच राज्यों में चुनाव हारने का बदला लिखकर, पेट्रोल का भाव 125 रुपये, डीजल 120 रुपये,  सोयाबीन का तेल 200 रुपये भी बताया गया है। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव के कारण नवंबर माह से केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं जबकि क्रूड ऑइल 118 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
केंद्र सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। हर बार पेट्रोल के दाम बढ़ने के लिए क्रूड ऑइल और विदेशी बाजार पर दोष डाला जाता है, लेकिन इस बार 5 राज्यों में हार के डर से कीमतों में वृद्धि नहीं की गई।
10 मार्च को परिणाम आने से पहले ही या बाद में पेट्रोल-डीजल और सोयाबीन तेल के दामों में वृद्धि होगी। इसी के चलते हमने ये बैनर पोस्टर लगाए हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।