Indore News – तीन दिन तक इंदौर की धरती पर सितारों का लगा रहा मजमा, देश के बड़े चेहरे हुए शादी में शामिल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

 

इंदौर। लगातार तीन दिनों तक इंदौर की पावन धरती पर केंद्रीय राजनीति के बड़े चेहरे, आईएएस/आईपीएस अधिकारी, जज, बॉलीवुड स्टार्स, वकील अनेकों आदि का आवागमन होता रहा। मौका था ठाकुर जोगेंद्र सिंह भदौरिया की बेटी ज्योति की शादी का। 
केंद्र की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में उत्तर प्रदेश के चुनाव होते हैं, कहा जाता है केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है जहां अभी चुनाव चल रहे हैं। 
यूपी में अभी सारे दलों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। बीजेपी ने भी हर छोटे बड़े कार्यकर्ताओं से लेकर सारे नेताओं, मंत्रियों तक को यूपी में झोंक रखा है।
चुनाव के एकदम सर पर होने के बावजूद भी अपने व्यक्तिगत संबंधों के कारण राजनीति के बड़े चेहरे इंदौर में भदौरिया के यहां शादी में शिरकत कर रहे हैं।
यहां तक कि न सिर्फ नेता अपितु बॉलीवुड की हस्तियां, सुप्रीम कोर्ट के माननीय जज, हाईकोर्ट/ सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील, बड़े बड़े अधिकारी यहां अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं।
 

3 फरवरी को लगून.. के …साक्षी ……..बने महाराज

 

3 फरवरी को कन्या की लगुन के हुए भव्य आयोजन में विजयनगर स्तिथ होटल मैरियट में यूपी बीजेपी के बड़े नेता और 7 बार से सांसद साक्षी महाराज आए। 
उनके द्वारा लगुन के प्रोग्राम को संपन्न करवाया गया। इसी दरमियान एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आने का प्रोटोकॉल भी आ गया हालांकि सीएम आ नहीं पाए।
 

4 फरवरी को महिला संगीत में पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल और ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुखिया उमेर अहमद इलयासी हुए शामिल

 
4 फरवरी के महिला संगीत में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल और ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुखिया (चीफ) डॉक्टर उमेर अहमद इलयासी हुए शामिल। दोनो को विशेष सुरक्षा मिली होने से पुलिस पार्टी मुस्तैदी से लगी हुई थी।
 
ज्ञात हो की जगदंबिका पाल लगातार 8 बार से सांसद है और देश में बनने जा रही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चेयरमैन है। 
 

सुप्रीम कोर्ट जज वरिष्ठ वकीलों की फौज, फिल्मी सेलिब्रिटीज, उद्योगपतियों के साथ, मीडिया संस्थान के प्रमुखों ने की रस्म अदायगी, 5 फरवरी शादी का दिन

विगत 2 दिनों से आ रहे वीआईपी की संख्या 5 फरवरी शादी के मुख्य दिन यह सैकड़ों में तब्दील हो गई। 
सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश जस्टिस माहेश्वरी के साथ सुप्रीम कोर्ट/हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकीलों की फौज के साथ ही बॉलीवुड की सेलिब्रिटी सारा खान, विजेंद्र घाडगे, इलियास खान इत्यादि दर्जनों सेलिब्रिटी मौजूद रही। उद्योगपति सुरेश सिंह भदौरिया, कई बैंकों के मैनेजर सहित अनेक वीआईपी मौजूद रहे।
 

सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक ने चौंकाया

 
सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक सुरेश चव्हाणके ने भदोरिया और अपनी दोस्ती के अनसुने किस्सों को सुना कर सबको चौंका दिया।
 विदित हो की सुरेश चव्हाणके हिंदुत्व पहरी के रूप में देश में स्थापित एक बड़ा नाम है और साथ ही सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक है।
 
बता दें कि जोगेंद्र सिंह भदौरिया सभी राजनीतिक दलों में सामंजस्य बैठाने, गठबंधन करवाने में माहिर है। 
इस कारण भदौरिया के व्यक्तिगत संबंध अनेक दलों के अनेक नेताओं से हैं। 
चूंकि यह शादी 4 बच्चों के बीच इकलौती बेटी की होने से कोई भी नेता इसमें उपस्थिति से चूकना नहीं चाह रहा था। उपदेश पति जोगेंद्र सिंह भदौरिया के तीन पुत्र राकेश, अंकित, अर्जुन भदौरिया है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।