आवासीय शिक्षा योजना के तहत प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज
इन्दौर। केन्द्र शासन के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लक्षित क्षेत्र में उच्च कक्षाओं में आवासीय शिक्षा योजना के लिए 7 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिए 12 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।
इन्दौर। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों को गेहूं विक्रय हेतु www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है।
कृषक को स्लॉट बुकिंग हेतु उपार्जन केन्द्र एवं दिनांक का चयन करने की सुविधा दी गई है, साथ ही कृषक द्वारा विक्रय हेतु लाई जाने वाली गेहूं की मात्रा भी दर्ज करने की सुविधा दी गई है।
ऐसे कृषक जो समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करना चाहते हैं, वे www.mpeuparjan.nic.in पर 13 अप्रैल 2022 तक स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे। इसके उपरांत स्लॉट बुकिंग की सुविधा बंद कर दी जाएगी।
Indore News – 3
ईट स्मार्ट सिटी से इन्दौर सहित प्रदेश के 4 नगर सम्मानित
इन्दौर। केन्द्रीय भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा सोमवार को भोपाल की पलाश रेजीडेंसी में प्रदेश के ईट स्मार्ट सिटीज के पुरस्कृत 4 नगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मारिका प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रमुख सचिव नागरिक आपूर्ति फ़ैज़ अहमद किदवई, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएँ और सचिव लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण डॉ. सुदाम खाड़े और विशिष्ट रूप से एफएसएसएआई की क्षेत्रीय संचालक प्रीति चौधरी उपस्थित थी।
सभी ने देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मध्यप्रदेश के विजेता शहर इंदौर, जबलपुर, सागर तथा उज्जैन में किये गये कार्यों की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि केवल मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसके 4 शहर इंदौर, जबलपुर, सागर और उज्जैन ने देश के टॉप 11 विजेताओं में स्थान अर्जित किया है। पुरस्कृत शहरों को 50-50 लाख रूपये की अवार्ड राशि मिलेगी और जुलाई 2022 में बर्मिंघम (इंग्लैंड) में भागीदारी का अवसर प्राप्त होगा।
Indore News – 4
प्रेक्षक एस.बी. सिंह ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा
इन्दौर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायों तथा पंचायतीराज संस्थाओं की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के तहत दावे-आपत्ति प्राप्त करने का आज अंतिम दिन था।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एस.बी. सिंह ने आज जिले के विभिन्न दावे-आपत्ति केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान पुनरीक्षण कार्य पर संतुष्टि जाहिर की।
सिंह के भ्रमण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल चंद्र सिन्हा, मुख्य प्रशिक्षक आर.के. पांडे, निर्वाचन सुपरवायजर जितेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
सिंह ने राऊ नगरीय निकाय के 8, इन्दौर नगर निगम के 7 तथा विकासखंड महू, देपालपुर , इन्दौर और सांवेर के 6 दावे-आपत्ति केन्द्रों पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्यों को देखा। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से पुनरीक्षण कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी भी ली।