Contents
- Indore News – 1
- 475 करोड़ का टेंडर पास…25 हजार को रोजगार मिलेगा
- Indore News – 2
- तहसीलदार शर्मा महू क्षेत्र के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
- Indore News – 3
- Indore News – 4
- Indore News – 5
- Indore News – 6
Indore News – 1
475 करोड़ का टेंडर पास…25 हजार को रोजगार मिलेगा
586 हेक्टेयर में नया औद्योगिक क्षेत्र बनने का रास्ता साफ
इन्दौर । पीथमपुर के आसपास सभी औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योगों के लिए कोई जगह नहीं बची है। सभी इंडस्ट्रियल पार्क लगभग फुल हो चुके हैं। इसलिए अब एमपीआईडीसी बनाम औद्योगिक विकास निगम इंदौर नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने जा रहा है। यह नया औद्योगिक क्षेत्र 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार 474 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से 586 हेक्टेयर में नई स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने का मास्टर प्लान लगभग 5 साल पहले से तैयार किया जा रहा था। इस इंस्ट्रियल टाउनशिप में सड़क, बिजली, पानी सम्बन्धित विकास कार्यों के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केन्द्र द्वारा टेंडर जारी किये जा चुके हैं। इस इंस्ट्रियल टाउनशिप यानी पीथमपुर सेवन का विकास दो चरणों में किया जायेगा। इस नए औद्योगिक क्षेत्र में सम्भवत: 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है।
अधिकारियों का दावा है कि 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। एमपीआईडीसी के अनुसार इसमें 400 से ज्यादा छोटे-बड़े भूखंड उद्योगों को आवंटित किए जाएंगे। कई उद्योगों ने तो अभी से आवेदन भी दे दिए हैं। इसमे लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों के लिए न्यूनतम 10 हजार स्क्वेयर फीट तक के भी भूखंड विकसित किए जा रहे हैं। स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप जहां बनाया जा रहा है, उसमें रण बिल्लोद, काली बिल्लोद, अम्बापुरा, सलमपुर बजरंगपुरा और बेटमाखुर्द की लगभग 586 हेक्टयर निजी व सरकारी जमीने शामिल हैं । जिन जमीन मालिकों से ये जमीनें ली जाएंगी, जिसमें 20 फीसदी नकद मुआवजा और 80 फीसदी मुआवजे के बदले विकसित भूखंड दिए जाएंगे। इस टाउनशिप में उद्योग के अलावा आवासीय, व्यावसायिक, सहित ग्रीन झोन के अलावा सामुदायिक सुविधाएं, जिनमें पार्किंग, स्कूल, हेल्थ सेंटर, सॉलिड वेस्ट, प्रोसेसिंग सुविधा, विद्युत स्टेशन, लॉजिस्टिक, वेयर हाउसिंग सम्बन्धित निर्माण भी किये जायेंगे।
Indore News – 2
तहसीलदार शर्मा महू क्षेत्र के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
इन्दौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से तहसीलदार अभिषेक शर्मा को डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये जाने के आदेश जारी किये गये है। इसी अनुक्रम में नायब तहसीलदार नितेश भार्गव को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 204 इन्दौर-1 हेतु सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली मतदाता फोटो पहचान-पत्र तैयार कराये जाने एवं मतदान केन्द्रों की जांच/संशोधन आदि तथा निर्वाचन सम्बन्धित समस्त कार्य हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।
Indore News – 3
चना मसूर उपार्जन हेतु पंजीयन 5 मार्च तक
इन्दौर। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर चना एवं मसूर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन कार्य जारी है जिसकी अंतिम तिथि पांच मार्च है।
कृषकों से अपील की गई है कि पंजीयन की निशुल्क की व्यवस्था के लिए स्वयं के मोबाइल, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्रों पर एवं पूर्व वर्ष की भांति सहकारी समितियों, एस.एच.पी, एफ.पी.ओ, एफ.पी.सी द्वारा संचालित केंद्रों पर तथा पंजीयन शुल्क 50 के साथ एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, लोक सेवा केंद्रों एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी कराए जा सकते हैं। कृषक अपनी उपज का पंजीयन कराने से पहले आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर को अनिवार्य रूप से लिंक करा लें।
कृषकों से अपील की गई है कि पंजीयन की निशुल्क की व्यवस्था के लिए स्वयं के मोबाइल, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्रों पर एवं पूर्व वर्ष की भांति सहकारी समितियों, एस.एच.पी, एफ.पी.ओ, एफ.पी.सी द्वारा संचालित केंद्रों पर तथा पंजीयन शुल्क 50 के साथ एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, लोक सेवा केंद्रों एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी कराए जा सकते हैं। कृषक अपनी उपज का पंजीयन कराने से पहले आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर को अनिवार्य रूप से लिंक करा लें।
Indore News – 4
पीएमएस डाटा अपलोड एवं अप्लाई करने हेतु अंतिम तिथि अब 28 फरवरी
इन्दौर। प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र, छात्राओं को अनुसूचित जनजाति पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल हेतु वर्ष 2021-22 में एमपीटीएएसएस के पीएमएस मॉड्यूल अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2021-22 पीएमएस डाटा अपलोड़ एवं एप्लाई करने की निर्धारित तिथि 31 जनवरी 2022 को बढ़ाकर अब 28 फरवरी 2022 (पीएमएस छात्रवृत्ति एवं आवास हेतु) तक निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग कलेक्टर कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
Indore News – 5
न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी एवं अन्य कर्मचारियों की सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार
इन्दौर। न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी, वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार, जलवाहक माली एवं स्वीपर, कलेक्टर रेट, आकस्मकता निधि से वेतनभोगी कर्मचारी की सीधी भर्ती के लिए आयोजित साक्षात्कार को पूर्व में स्थगित कर गया था। साक्षात्कार के लिए नवीन तिथियां 27 फरवरी एवं 01 मार्च निर्धारित की गई है। आवेदको के साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर शीघ्र अपलोड कर दिए जाएंगे।
Indore News – 6
लव कुश चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर ब्रिज –
सिलावट के प्रयासों से इन्दौर के शहरी क्षेत्र में 430.45 करोड़ के कार्य स्वीकृत
इन्दौर (ईएमएस)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से इन्दौर के शहरी क्षेत्र में सांवेर विधानसभा के अंतर्गत 430.45 करोड़ रूपये के कार्यों को स्वीकृति मिली है। इन्दौर विकास प्राधिकारी द्वारा बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने 100 फीट चौड़ी रोड के लिये 6.61 करोड़ रूपये, लवकुश चौराहे पर फ्लाईओवर के लिये 70 करोड़ रूपये, एमआर-12 के लिये 106 करोड़ रूपये, एमआर-12 पर नदी के ऊपर हाई लेवल ब्रिज के लिये 13.50 करोड़ रूपये, एमआर-12 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज के लिये 84 करोड़ रूपये तथा प्रस्तावित नवीन टीपीएस 3 में अधोसंरचना के विकास कार्य पर प्रथम चरण में ट्रांसपोर्ट हब के लिये 150.34 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
Indore News – 7
उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान एक मार्च से होगा शुरू –
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने किया उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान के नवीन भवन का निरीक्षण
इन्दौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज गीटार चौराहा के समीप बन रहे उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान के नवीन भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त श्रीमती रजनी सिंह, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित अन्य चिकित्सकगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने एक मार्च 2022 से उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान को प्रारंभ कर संस्थान में ओपीडी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीक्षित को एम सप्ताह के भीतर संस्थान में नियुक्त सभी चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ को एक मार्च से संस्थान को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिये नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान के नवीन भवन में बनाई गई सभी ओपीडी, मॉड्यूलर रूम एवं अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में जरूरी सभी आवश्यक मशीनें, दवाइयां एवं अन्य इक्विपमेंट्स की जानकारी ली तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए भी दिशा निर्देश दिए।
Indore News – 8
प्रभाष चंद्र त्रिवेदी स्मृति खुली बैडमिंटन स्पर्धा 25 फरवरी से
इन्दौर। इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा प्रभाष चंद्र त्रिवेदी स्मृति खुली बैडमिंटन स्पर्धा 25 से 27 फरवरी तक नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में आयोजित की गई है, सीनियर वर्गों के मुकाबले होंगे।
इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर.पी.सिंह नैयर और स्पर्धा सचिव मनीष त्रिवेदी ने बताया कि नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में होनेवाली इस बैडमिंटन स्पर्धा में पुरुष और महिला एकल, पुरुष युगल, मिश्रित युगल और बुजुर्ग (45 से अधिक )युगल के मुकाबले होंगे, स्पर्धा में वही खिलाड़ी और जोड़ी सीनियर खुले वर्गों में हिस्सा ले सकेंगे, जो विगत 5 वर्षों में राज्य, राष्ट्रीय और विश्व विद्यालय स्तर की स्पर्धाओं में नहीं खेले हैं। स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां 23 फरवरी तक धर्मेश यशलहा, विशाल चांदवानी, रुबी नैयर,अमित त्रिवेदी और रिषी डोडेजा को दी जा सकती हैं, किसी भी क्लब, एकेडमी, कार्यालय स्तर के खिलाड़ी हिस्सेदारी कर सकते हैं, मुकाबले योनेक्स फेदर शटलकाक से होंगे
इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर.पी.सिंह नैयर और स्पर्धा सचिव मनीष त्रिवेदी ने बताया कि नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में होनेवाली इस बैडमिंटन स्पर्धा में पुरुष और महिला एकल, पुरुष युगल, मिश्रित युगल और बुजुर्ग (45 से अधिक )युगल के मुकाबले होंगे, स्पर्धा में वही खिलाड़ी और जोड़ी सीनियर खुले वर्गों में हिस्सा ले सकेंगे, जो विगत 5 वर्षों में राज्य, राष्ट्रीय और विश्व विद्यालय स्तर की स्पर्धाओं में नहीं खेले हैं। स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां 23 फरवरी तक धर्मेश यशलहा, विशाल चांदवानी, रुबी नैयर,अमित त्रिवेदी और रिषी डोडेजा को दी जा सकती हैं, किसी भी क्लब, एकेडमी, कार्यालय स्तर के खिलाड़ी हिस्सेदारी कर सकते हैं, मुकाबले योनेक्स फेदर शटलकाक से होंगे