Indore News – इंदौर की ख़ास ख़बरें |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
10 Min Read

Indore News – 1

 

दस साल में शिक्षकों की क्रमोन्नति दो, पदोन्नति दो

अब  आंदोलन शुरू किया जाएगा
इंदौर। साल भर में कभी कोरोना, कभी निर्वाचन नामावली, तो कभी जनगणना करने के साथ शिक्षा देने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को दस साल की सेवा पूरी होने पर भी पदोन्नति क्रमोन्नति नहीं दी जा रही है। ऐसा लगता है कि सरकार हड़ताल, प्रदर्शन, लाठी चार्ज की भाषा ही सुनती है।
अध्यापकों को 12 साल की बजाय दस साल में ही पदोन्नति क्रमोन्नति किया जाए। रिटायर होने वालों को इसमें भी प्राथमिकता दी जाए। शिक्षकों में कई कोरोना महामारी के चलते दिवंगत हो गए। उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाना चाहिए लेकिन शिक्षा विभाग पदोन्नति क्रमोन्नति अटकाकर बैठा है। शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री जुबानसिंह बारिया और सचिव विनोद पटेल के नेतृत्व में शिक्षकों की बैठक में तय किया गया कि पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति क्रमोन्नति पदोन्नति को लेकर क्रमिक आंदोलन किया जाएगा। अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष मालवीय व प्रांतीय उपाध्यक्ष कृष्णकांत आर्य ने भी आंदोलन के लिए प्रस्ताव पारित किया।

Indore News – 2

 
अब कांग्रेस कर रही है महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम2
बहुत देर कर दी हुजूर आते आते
इंदौर। धर्म-कर्म-सांस्कृतिक कार्यक्रम करने में भाजपा तो हमेशा आगे रहती है लेकिन कांग्रेस ने अब शुरूआत की है। 25 मंडलों में महिलाओं के हल्दी कुमकुम के कार्यक्रमों का आयोजन कांग्रेस ने किया। कांग्रेस नेत्रियों ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ प्रियंका वाड्रा गांधी के नारे के बाद अपने को मजबूत करने की शुरूआत कर दी है। देर से ही सही लेकिन इसे महिला कांग्रेस की सही शुरूआत माना जा रहा है। भले ही कांग्रेस की रीति नीति धर्म निरपेक्षता की हो लेकिन उसे सनातन हिंदू धर्म की इतनी भी अवहेलना नहीं करनी थी कि वह अपने परंपरागत हिंदू वोटर्स से दूर हो जाए। हल्दी कुंकूम के कार्यक्रम के बहाने फिर से कांग्रेस को मजबूत करने का कदम सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम होली, दीपावली, दशहरा सहित प्रमुख हिंदू त्यौहारों पर होना चाहिए। कोरोना काल में कई घरों के बेटे, बेटी, बहू काल कवलित हो गए ऐसे लोगों को घर-घर जाकर सांत्वना व मदद की पहल भी कांग्रेस करने पर विचार कर रही है।
 

Indore News – 3

 
कुशाभाऊ ठाकरे प्रतिमा से भागीरथपुरा तक बदहाल है नदी
इंदौर। खान नदी की लालबाग से लेकर देवासघाट सुभाष मार्ग पुल तक तो सुध लेकर हालत सुधारी गई है लेकिन बड़ा पावर हाउस पुल ठाकरे प्रतिमा से भागीरथ पुरा तक नदी की बदहाली दूर नहीं की जा रही है। ऐसा लगता है कि नगर की शहर सीमा को पावर हाऊस पुल तक ही मानता है। पोलोग्राउंड से भागीरथपुरा होकर आगे शहर सीमा में नदी बदहाल है लेकिन नगर निगम प्रशासन ध्यान ही नहीं दे रहा है। एमआर फोर पर खान नदी का पुल रपट ही कहा जा सकता है। बारीश में यह बाढ़ के पानी से डूब जाता है। इसे ऊंचा उठाकर बनाने की आवश्यकता महसूस नहीं की जा रही है। पावर हाउस से भागीरथपुरा तक गरीबों मजलूमों की बस्ती है शायद इसीलिए कान्ह नदी को इस इलाके में उपेक्षित छोड़ दिया गया है। अभी ठंड का मौसम है फिर भी नदी की गंदगी में पल रहे मच्छर व डांस लोगों को मलेरिया जैसी बीमारी बांट रहे हैं।
 

Indore News – 4

 
एयरपोर्ट रोड पर नगर निगम ने पेड़ काटे, अब दूसरी तरफ की सड़क चौड़ी होगी
इंदौर। एयरपोर्ट रोड पर रूस्तमजी शस्त्र संस्थान से पटेल नगर के बीच पेड़ों को काटा जा रहा है। दक्षिण दिशा में एयरपोर्ट रोड की चौड़ाई एक लेन बढ़ा दी गई है अब पटेल नगर, शिक्षक नगर वाली पट्टी में सड़क को सीमेंट कांक्रीट की चौड़ी करने का काम किया जाएगा। सड़क को चौड़ी करने में बाधक पेड़ों को नगर निगम चाहता तो शिफ्टिंग कर के हरियाली बचा सकता था लेकिन सरल काम करते हुए पेड़ों को काट दिया गया। हमेशा यही होता है कि नगर निगम बिना पैसों का सरल काम करता है और पेड़ों को आरी से काट देता है। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम शुरू करने के पहले एयरपोर्ट रोड को बड़ा गणपति, सुभाष प्रतिमा चौराहे से एयरपोर्ट तक चौड़ा किया जा रहा है। मैट्रो के सूत्रों अनुसार विधानसभा चुनाव के 2023 के पहले एयरपोर्ट रोड पर मैट्रो ट्रेन के पिलर खड़े करने का काम हो सकता हैै। मैट्रो प्रोजेक्ट इस सड़क पर मिट्टी व भूमिगत चट्टानों का परीक्षण छह महीने पहले ही पूरा कर चुका है।

Indore News – 5

 
मच्छी बाजार से हटाकर बड़ा बांगड़दा भेजे जाएंगे
इंदौर। मच्छी बाजार नदी किनारे से हटाए गए झोपड़े वालों को बुढानिया बड़ा बांगडदा में मल्छी स्टोरी बिल्डिंग में फ्लैट दिए जा रहे हैं। दस फरवरी तक सभी को अपना अंशदान करना है। नहीं करने वालों को फ्लैट का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। अब तक 17 झोपड़े वालों ने पैसा जमा किया है। नदी किनारे कबाडा बाजार से लगे झोपड़े अब तोड़ दिए जाएंगे। नदी को खुला स्वरूप दिया जाएगा। रिवर साइड कॉरिडोर के सारे कब्जे देवास घाट रामबाग पुल से लेकर लालबाग तक हटा दिए जाएंगे। शिवाजी मार्केट कृष्णपुरा की दुकानों को भी जल्द ही तोड़ा जाएगा। इन्हें वैकल्पिक जगह देने की तैयारी चल रही है।
 

Indore News – 6

 
न चोरी चलेगी न हेराफेरी, बेईमान शिक्षकों को प्रमाण पत्र नहीं 
इंदौर। निष्ठा लिंक पर दीक्षा एप के जरिये शिक्षकों की दक्षता परखने के लिए आनलाइन परीक्षा होती है। इसमें किसी भी तरह प्रमाण पत्र हासिल करने की फर्जीगिरी नहीं चलेगी। शिक्षा विभाग की निगाह शिक्षकों की दक्षता परीक्षा में चोरी पर हर घड़ी रहती है जो शिक्षक एप में फास्ट फार्वर्ड करके आगे बढ़ने की बेईमानी करते हैं उन पर शिक्षा विभाग की तीसरी नजर लगी रहती है। इन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिए जाएंगे। सर्टिफिकेट पाने के लिए 80 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी होता है लेकिन शिक्षक बेईमानी करते हैं और सर्टिफिकेट मांगने के लिए मुख्यमंत्री की हेल्प लाइन का सहारा ले रहे हैं। ऐसे शिक्षक बड़ी संख्या में हैं। पूरी निष्ठा से जिन्होंने परीक्षा नहीं दी है उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिलेंगे।

Indore News – 7

 
स्कूलों के नाम पते बदलवा लें, स्कूलों को निर्देश
इंदौर। शहर में चल रहे छोटे-छोटे स्कूलों ने शहर सीमा के बाहर बड़े बड़े स्कूल करोड़ों रूप्ए की लागत से बना तो लिए हैं लेकिन नाम पता ठिकाना नहीं बदलाया है। अब स्कूलों के नाम पते बदलने के लिए आज तक का समय दिया गया है। सीबीएसई स्कूल एफिलेशन लेने व रिन्यूअल करवाने के लिए संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग को आवेदन दे सकेंगे। संयुक्त संचालक कार्यालय के अफसरों की टीम स्कूल का निरीक्षण करेगी। अनुमति संयुक्त संचालक देंगे। यह बात डीपीआई संचालक के.के. द्विवेदी ने कही। बोर्ड (माध्यमिक शिक्षा मंडल) की दसवीं व बारहवीं की 17-18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं में बैठने के लिए 6 फरवरी तक का समय लेट फीस सहित दिया गया था। अब कोई फार्म नहीं भरे जा सकेंगे।
 

Indore News – 8

 
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज इन्दौर में, अनेक विभागीय बैठकों में होंगे शामिल
इन्दौर। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 9 फरवरी 2022 बुधवार को प्रात: 9:30 बजे कार द्वारा इन्दौर आयेंगे। मंत्री सारंग 9 फरवरी को इन्दौर में आयोजित विभागीय बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Indore News – 9
 
महाविद्यालयों, छात्रावासों और विभागीय कार्यालयों का होगा नियमित निरीक्षण
इन्दौर। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी महाविद्यालय, छात्रावास और विभागीय कार्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये थे।
जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य माह में दो बार जिले के अधीनस्थ महाविद्यालयों/छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक माह में पाँच बार संभाग के अधीनस्थ महाविद्यालयों/छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। उच्च शिक्षा संचालनालय के अधिकारी और विभाग के मंत्रालयीन अधिकारी माह में एक बार महाविद्यालयों, छात्रावासों, विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
निरीक्षण में संबंधित अधिकारी शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति, कक्षावार समय-सारणी का पालन, विषयवार शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात, परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, महिला शौचालय की व्यवस्था, छात्राओं के लिए कॉमन रूम, पुस्तकालयों में पुस्तकों की पर्याप्त संख्या एवं सुचारू वितरण, छात्रावास व्यवस्था, क्रीडा सुविधाएँ, एनसीसी/एनएसएस गतिविधियाँ, हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन, विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था, कार्यालय संबंधी व्यवस्था, निर्माण कार्यों की स्थिति तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन आदि बिन्दुओं पर अवलोकन करेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।