Indore News – Indore Top News Hindi

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

Contents

Indore News- 1

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी

0a99af19-19bd-4900-b4c9-30d64190e9ff.jpg

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आज इंदौर आगमन हुआ। एयरपोर्ट पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी आज उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री श्री सिलावट ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा सांवेर क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति के लिए श्री गडकरी के प्रति आभार जताया।

Indore News- 2

गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) के चयन हेतु अप्रेजल कमिटी गठित

गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को सम्मानित करने के लिये संचालित की जा रही प्रोत्साहन अवार्ड योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा जिला स्तर पर अप्रेजल कमेटी का गठन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रोत्साहन अवार्ड योजना के तहत मोटर यान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर पहुंचाकर कर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति)  को पांच हजार रूपये की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

अप्रेजल कमेटी की अध्यक्षता कलेक्टर श्री सिंह द्वारा की जायेगी। इस कमेटी में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जिला इन्दौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी भी शामिल रहेंगे। उक्त योजना से संबंधित प्रकरण संधारित कर समिति के समक्ष प्रस्तुत करने एवं समिति की मासिक बैठक आयोजित करवाने की संपूर्ण जवाबदारी सदस्य सचिव पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) को दी गई है।

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री सुमित रघुवंशी द्वारा बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों के नवीन ऑनलाइन छात्रवृति आवेदन प्राप्त करने के लिये पोर्टल को आज से प्रारंभ किया गया है। पोर्टल की लिंक https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas है। अतः ऐसे समस्त पत्र विद्यार्थी जिनकी “हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन” की प्रक्रिया समपन्न हो चुकी है, वो पोर्टल के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते है एवं जिनका हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण नही हुआ है वो पहले अपना पंजीयन करें इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करें।

लेखा प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर श्री देवधर दरवाई द्वारा बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन के वित्त विभाग द्वारा लेखा प्रशिक्षण शालाओं में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लेखा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे है जिसमें शासकीय कर्मचारियों के अतिरिक्त स्थानीय निकायों एवं अर्द्धशासकीय संस्थाओं आदि को प्रशिक्षण दिया जाता हैं ।

लेखा प्रशिक्षण शालाओं द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में आगामी सत्र 01 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित होना हैं ।

उन्होंने बताया कि उक्त सत्र में इन्दौर संभाग अंतर्गत समस्त शासकीय कार्यालय प्रमुखों / आहरण संवितरण अधिकारियों के कार्यालयों में पदस्थ ऐसे कर्मचारियों जो लेखा प्रशिक्षण हेतु पात्र हैं एवं लेखा प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है वे लेखा प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर शासकीय कार्यालय प्रमुख / आहरण संवितरण अधिकारी के द्वारा 15 मार्च 2022 तक कार्यालय प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला इन्दौर में भिजवाना सुनिश्चित करें।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।