Indore News – खजराना गणेश मंदिर पर आठ करोड़ की लागत से भक्त निवास एवं प्रवचन हॉल के निर्माण का मार्ग प्रशस्त 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इन्दौर। भगवान शिव-पार्वती के विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में उनके पुत्र खजराना गणेश की कर्मस्थली पर 20 हजार वर्ग फीट भूमि पर पांच मंजिला भक्त निवास और सोलह हजार वर्गफीट पर प्रवचन हाल के निर्माण का मार्ग आज उस वक्त प्रशस्त हो गया, जब मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर मनीष सिंह मंदिर प्रशासक एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल और इस बड़ी सौगात के दानदाता, श्रीमती सूठीबाई दौलतराम छाबछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष बालकिशन छाबछरिया ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
खजराना गणेश के जयघोष के बीच इस महत्वाकांक्षी परियोजना के एक वर्ष में पूर्ण होने की उम्मीद है। इस सम्पूर्ण परियोजना पर करीब 8 करोड़ रुपए की लागत आने की उम्मीद है।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज खजराना गणेश मंदिर पर चल रहे विकास कार्यों की इबारत में एक और नया अध्याय जुड़ गया। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से भक्त निवास के लिए ट्रस्ट के 20 हजार वर्गफीट भूमि और प्रवचन हाल के लिए 16 हजार वर्गफीट भूमि उपलब्ध कराई गई है।
इस भूमि पर पांच मंजिला भक्त निवास बनेगा, जिसमें 100 से अधिक सर्वसुविधायुक्त कमरे होंगे, जिनका उपयोग बाहर से आने वाले संत एवं अन्य अतिथि कर सकेंगे। इसी तरह 16 में से 10 हजार वर्गफीट पर प्रवचन हाल का निर्माण भी किया जाएगा।
इससे खजराना गणेश पर भी निय़मित सत्संग एवं अन्य धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियां चल सकेंगी। एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान ट्रस्ट के सदस्य एवं शहर के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, प्रेमचंद गोयल, विनय छाबछरिया, जयश्री छाबछरिया एवं अचल चौधरी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर मनीष सिंह एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने इस अवसर पर दानदाता बालकिशन छाबछरिया का सम्मान करते हुए बताया कि इन दोनों प्रोजेक्ट का नक्शा शहर के प्रमुख आर्किटेक्ट अचल चौधरी ने तैयार किया है। आज एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद इनके निर्माण कार्य को एक से डेढ़ वर्ष की अवधि में पूरा होने की उम्मीद जताई गई है।
इस अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया, नगर निगम के पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका, खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट एवं भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी सहित अनेक गणमान्य बंधु मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।