Indore News – पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होगी पिलग्रिम विशेष पर्यटक ट्रेन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर से रवाना होगी मल्लिकार्जुन के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए आई.आर.सी.टी.सी. की पिलग्रिम विशेष पर्यटक ट्रेन
Indore News. इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) ने भारत दर्शन एवं पिलग्रिम विशेष पर्यटन टेªनों का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आई.आर.सी.टी.सी. दिनांक 25.03.2022 को इन्दौर शहर से विशेष पर्यटक ट्रेन ”मल्लिकार्जुन के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए रवाना करेगा।
यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम एवं बल्लारशाह स्टेशन से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगें।
10 दिनों की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, कांचीपुरम, रामेश्वरम मदुरई एवं कन्याकुमारी के मंदिरों का दर्शन कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रू. 9,450/- (स्लीपर श्रेणी) एवं रू. 15,750/- (3 ए.सी. श्रेणी) प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा।
इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित स्लीपर कोच के यात्रियों को लाॅज/डोरमेट्री/धर्मशाला एवं 3ए.सी. कोच के यात्रियों को नान-एसी बजट होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस खर्च भी समाहित रहेगा। टिकट शुल्क में ही यात्रियों के चार लाख रुपये का दुर्घटना इंश्योरेंस भी शामिल रहेगा।
इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। कोविड नियमों का पालन होगा। कोच, शौचालय से लेकर यात्रियों के सामानों तक को सैनिटाइज किया जाएगा। सैनिटाइजर, मास्क और फेस शील्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जाएंगे।
इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है, इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेब साईट ूूूण्पतबजबजवनतपेउण्बवउ पर आनलाईन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है।
इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं-
इंदौर : 0731-2522200, 8287931729, 8287931656, 8287931724, 8287931723
भोपाल : 8287931656, 8287931724, 8287931723
जबलपुर : 0761-4010702, 8287931724, 8287931656, 8287931723
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।