Indore News – इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की जनप्रतिनिधियों ने की समीक्षा 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

* लगभग 300 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे चार फ्लाई ओवर ब्रिज के ऑल्टरनेटिव प्लान पर हुई चर्चा
* आने वाले समय में आईडीए द्वारा इंदौर में बनाये जायेंगे 11 ओवर ब्रिज

इन्दौर। इन्दौर महानगर के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा एवं नगर के सुनियोजित विकास के लिए इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु आज इन्दौर विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, आईडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायकगण महेंद्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी गौड़ एवं आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती कविता पाटीदार, राजेश सोनकर, गौरव रणदिवे, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, जीतू जिराती, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, आईडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इन्दौर शहर के विकास के लिए की गई 11 ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा के अनुरूप इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में आईडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय द्वारा शहर में निर्माण हेतु चिन्हित किए गए 11 ओवर ब्रिज की जानकारी दी गई तथा इन्दौर में किए जा रहे मेट्रो निर्माण से इन फ्लाई ओवर ब्रिज के इंटीग्रेशन के संबंध में भी बताया गया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से चार स्थानों पर निर्मित किए जा रहे फ्लाई ओवर ब्रिज जिनमें टंट्या मामा चौराहा, लव कुश चौराहा, महाराणा प्रताप महू नाका एवं खजराना चौराहा शामिल है के निर्माण विकल्पों पर विचार विमर्श किया गया। चर्चा उपरांत चारों फ्लाईओवर ब्रिज के लिए विकल्पों का चयन कर जनप्रतिनिधियों द्वारा ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए विस्तृत प्रस्ताव बनाने और बोर्ड को प्रस्तावों की मंजूरी हेतु भेजने के निर्देश दिए गये। बोर्ड की मंजूरी उपरांत ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु टेंडर फ्लोट किए जाएंगे।

बैठक के दौरान ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान तकनीकी दृष्टि से आ रही कठिनाइयों, यातायात व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों को जनता की सुविधा और सुगमता अनुरूप किए जाने हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न सुझाव भी दिए गए। आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कलेक्टर मनीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा इन्दौर को पूरे भारत में स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मान दिलाने हेतु किए गए कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।