Indore News Today – इंदौर समाचार आज |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

News – 1

शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे


इंदौर। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय इकाई के आह्वान पर गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सोमवार 14 फरवरी को पुलवामा शहीदों की याद में इंदौर में न्यू पेंशनधारी कर्मचारी अधिकारियों ने संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश परमार की अगुवाई में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नाम पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की।

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष दिनेश परमार ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए एनपीएस प्राप्त सैनिकों  की याद में  इंदौर में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सैनिकों एवं न्यू पेंशन धारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ऑनलाइन ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी भेजे गए।

इस अवसर पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिलाध्यक्ष दिनेश परमार सहित इंदौर ब्लॉक अध्यक्ष अमित सक्सेना, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रंजना दीक्षित, महेन्द्र भारद्वाज, सीताराम चौहान, कविता टाटावत, इंदिरा व्यास, शैलजा शर्मा, पदमा बामोरिया, मनोरमा पालीवाल, सुनीता उदासी, प्राची गुप्ता, भारती सिंह, प्रतिमा तोमर, शोभना पाल, अलका श्रीवास्तव, स्मिता तपासे आदि सहित अनेक न्यू पेंशनधारी कर्मचारी शिक्षक उपस्थित थे।

News – 2

 

ड्रायविंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया सरल

आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है।

अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।
 

News – 3

 

हरियाली महोत्सव के तहत जिले में किये गये पौधारोपण की वस्तु स्थिति जानने हेतु अधिकारियों का मॉनिटरिंग दल गठित

कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा हरियाली महोत्सव 2021-22 के अंतर्गत इंदौर जिले में 10 लाख पौधे वर्षाकाल में रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
उक्त समयावधि के दौरान रोपित पौधों की वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा अधिकारियों का मॉनिटरिंग दल गठित किया गया है। उक्त दल में विभिन्न विभागों के 26 अधिकारी शामिल किये गये है।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उपरोक्त समस्त अधिकारियों को उनका प्रतिवेदन सात दिवस में जिला तकनीकी विशेषज्ञ जिला पंचायत इंदौर (हरियाली शाखा) डॉ. जमाल अहमद खान को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि हरियाली महोत्सव 2021-22 के अंतर्गत इंदौर जिले में 10 लाख पौधे वर्षाकाल में रोपित किए जाने हेतु जिले के विभिन्न विभागों को स्वलक्ष्य दिया गया था, जिसके क्रियान्वयन हेतु कार्यालय प्रमुखों से 17 बिन्दुओं की कार्ययोजना तैयार करवाई गई थी। रोपित पौधों की शत प्रतिशत उत्तरजीवितता पर आधारित पौधारोपण एवं संरक्षण की विभागवार जानकारी प्राप्त हुई है।

News – 4

 

प्रकरण श्रम न्यायालय को सौंपा गया

श्रम विभाग के अपर आयुक्त ने सेवा नियुक्त रोहित कुल्हारे एवं सेवा नियोजक प्रबंधक/संचालक सी.आर.एम. सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के मध्य उत्पन्न विवाद को औद्योगिक विवाद माना है। उन्होंने यह प्रकरण अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय इंदौर को सौंपने के आदेश जारी किये है।
 
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।