Indore News – शासकीय छात्रावासों की व्यवस्थाओं को सुधारेंगे : निशा मेहरा  

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

छात्रावास अधीक्षकों की बैठक संपन्न 
इन्दौर । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा इन्दौर में संचालित छात्रावासों के रख-रखाव को बेहतर बनाने तथा विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक गतिशील तथा प्रभावी बनाने के लिये छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि सभी छात्रावासों के परिसरों में वृक्षारोपण किया जायेगा। न्यूनतम दस-दस पौधे प्रत्येक छात्रावास में लगाये जाने के निर्देश दिये गये है। सभी ही अधीक्षकों से कहा गया है कि वे छात्रावासों में गुणवत्तापूर्ण और शुद्ध भोजन विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये जाना सुनिश्चित करे।
आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा ने बताया कि को विभागीय छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक उत्कृट कन्या छात्रावास मोतीतबेला में आयोजित की गई। बैठक में सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण, वायुदुत/अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण, छात्रावासों के बेहतर संचालन तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण हेतु समस्त विभागीय अधीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। अधीक्षकों को निर्देश दिये गये कि वे दस-दस सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को तीन दिवस में सन्तुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करे। प्रत्येक शिकायत पर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 03 दिवस में प्रस्तुत किया जाये। उचित कार्यवाही नहीं किये जाने पर संबंधित के वेतन रोकने कार्यवाही की जायेगी।
वायुदुत अंकुर अभियान के तहत प्रत्येक छात्रावास में 10-10 पौधे लगाने के निर्देश दिये गये अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि छात्रावासों में छात्रों को पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदाय किया जायें एवं पाकेट मनी एवं अन्य भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित किया जायें। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत ग्राम प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम में चयनित हितग्राहियों को लाभांवित करवाया जायें एवं प्रत्येक हितग्राही की स्वयं मानिटरिंग करें एवं योजनाओं का लाभ दिलायें जाने में कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाये। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।