राज्य बैडमिंटन स्पर्धा में इन्दौर के खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

इन्दौर की आध्या राज्य विजेता, आस्था, ओम और कृति उपविजेता

इन्दौर। भोपाल में हुई म.प्र.राज्य सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में इन्दौर के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, इन्दौर की आध्या जैन ने 17 वर्ष बालिका एकल खिताब जीता, आस्था शर्मा 15 वर्ष बालिका युगल में कृति तिवारी और 15 वर्ष मिश्रित युगल में ओम पटेल के साथ उपविजेता रही। इन्दौर के आदित्य जैन 17 वर्ष बालक एकल में तीसरे स्थान पर रहे,  इन्दौर की अनुष्का शाहपुरकर 17 वर्ष बालिका एकल और 17 वर्ष बालिका युगल में भोपाल की तनिष्का मिहि वर्मा के साथ एवं आदित्य जैन और अथर्व तारे 17 वर्ष बालक युगल में सेमीफाइनल खेले।
इन्दौर की आध्या जैन ने भोपाल में हुई म.प्र. राज्य सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में 17 वर्ष बालिका एकल फाइनल में पहले क्रम की धार की माही पवार को 21-23, 24-22, 23-21 से एक घंटे 5 मिनट में हराकर उलटफेर किया। इन्दौर की अनुष्का शाहपुरकर, केया चंदानी से 21-14, 17-21, 14-21 से हारकर चौथे स्थान पर रही। सेमीफाइनल में आध्या जैन ने अनुष्का शाहपुरकर को 21-18, 21-13 से हराया। इन्दौर की आस्था शर्मा दो फाइनल खेली, आस्था शर्मा 15 वर्ष बालिका युगल में इन्दौर की कृति तिवारी के साथ और 15 वर्ष मिश्रित युगल में इन्दौर के ओम पटेल के साथ उपविजेता रही। 15 वर्ष बालिका में धार की माही पवार ने दोहरी सफलता हासिल की। 15 वर्ष बालिका युगल फाइनल में धार की माही पवार और विधि देवलाली ने आस्था शर्मा और कृति तिवारी को 21-17, 9-21, 21-10 से हराया। आस्था शर्मा और ओम पटेल, 15 वर्ष मिश्रित युगल फाइनल में भोपाल के इशान पंत और मीशा ओमार खान से 10-21, 24-22, 15-21 से पराजित हुए।
इन्दौर के आदित्य जैन ने तीसरे स्थान के मुकाबले में 17 वर्ष बालक एकल में ग्वालियर के देव कुमावत को 21-11, 21-9 से हराया। तीसरे स्थान के मुकाबले में 17 वर्ष बालिका एकल में  अनुष्का शाहपुरकर, केया चंदानी से 21-14,17-21,14-21 से और 15वर्ष बालक एकल में ओम पटेल, धार के पार्थ भट्ट से 11-21, 14-21 से पराजित हुए। 17 वर्ष बालक युगल सेमीफाइनल में इन्दौर के आदित्य जैन और अथर्व तारे, आदित्योम जोशी और अंगद मुछाल से 9-21, 10-21 से हारे। 17 वर्ष बालिका युगल सेमीफाइनल में अनुष्का शाहपुरकर और तनिष्का मिहि वर्मा, केया चंदानी और प्रणिका होल्कर से 10-21, 15-21 से हारी। इन्दौर टीम प्रबंधक राखी शर्मा थी।
इन्दौर के विजेता-उपविजेता ख‍िलाड़‍ियों को मिलेगी सम्मान राश‍ि
इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष किशन ओझा, सचिव आर.पी. सिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा, कार्यकारिणी  सदस्य सुधांशु व्यास एवं मनीष त्रिवेदी और रुबी नैयर ने इन्दौर के सफल खिलाड़ियों को बधाई दी। इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन ने विजेता खिलाड़ी को पांच हजार रुपए, उपविजेता रहे खिलाड़ियों को ढाई-ढाई हजार रूपए सम्मान राशि देने की घोषणा की हैं। सचिव आर.पी.सिंह नैयर ने बताया कि तीसरे स्थान  पर आने वाले खिलाड़ी को डेढ हजार रुपए और चौथे स्थान पर आए खिलाड़‍ियों को एक-एक हजार रुपए दिए जायेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।