Indore Top Hindi News

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
7 Min Read

Contents

Indore News – 1

मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह का दौरा कार्यक्रम

इंदौर |  उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह शुक्रवार 25 फरवरी को दोपहर 3 बजे इंदौर आयें,शनिवार 26 फरवरी को प्रात: 9:30 बजे इंदौर से सांवेर तहसील के ग्राम बूढ़ी बरलाई हेतु प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री सिंह प्रात: 11:30 बजे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा दोपहर 3 बजे इंदौर से प्रस्थान करेंगे।

Indore News – 2

मंत्री श्री सिलावट ने किया ग्राम बरलई में आयोजित होने वाले फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की निरीक्षण

अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

इंदौर |  सांवेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरलई में 26 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ”  कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होंगे। आज इस संबंध में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अन्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की सुगम व्यवस्था एवं वहा शामिल होने वाले किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

Indore News – 3

प्रमुख सचिव राजस्व ने दिये  मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश


हितग्राही 30 जून 2022 तक कर सकेंगे आवेदन

इंदौर |  प्रमुख सचिव राजस्व ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजनांतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समस्त जिला कलेक्टर जिले के सभी अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर नेतृत्व प्रदान करेंगे तथा समय-समय पर अभियान के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा भी करेंगे।
योजना अंतर्गत आवेदन एवं उसके आगे की प्रक्रिया
अभियान के अंतर्गत हल्का स्तर पर हल्का पटवारी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव अपने क्षेत्रांतर्गत आवेदनकर्ता से SAARA एप के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। आवेदक SAARA एप पर स्वंय भी आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच आवदेन पत्र पटवारी के लॉगइन (SAARA एप) पर प्रदर्शित होंगे। पटवारी एवं ग्राम सचिव का संयुक्त दल आवेदन पत्रों की जांच कर अपने अभिमत सहित तहसीलदार के लॉगइन (SAARA एप) पर भेजेंगे। तद्पश्चात तहसीलदार जांच दल से प्राप्त आवेदन पत्रों का प्रारंभिक परीक्षण कर पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची तैयार करेंगे और इसे आरसीएमएस पर दर्ज करेंगे जिससे आरसीएमएस में ग्रामवार प्रकरण पंजीबद्ध हो जाएगा। तहसीलदार ईश्तहार जारी कर दावे आपत्तियां प्राप्त कर उनका युक्तियुक्त निराकरण करेंगे। तहसीलदार पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची संबंधित ग्राम सभा के अभिमत के लिए प्रेषित करेंगे। तहसीलदार ग्राम सभा के अभिमत प्राप्त होने पर विधिवत परीक्षण कर पात्र आवेदकों को भू-खण्ड आवंटन हेतु आदेश पारित करेंगे। इस अवधि से पूर्व प्राप्त आवेदन पत्र, जिनमें जांच दल द्वारा जांच नहीं कि गई है/ कर ली गई है, इस अभियान के तहत निराकृत किये जाएंगे।
अभियान का संचालन निम्न सारणी अनुसार किया जायेगा
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजनांतर्गत 30 जून 2022 तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों की पटवारी व ग्राम सचिव द्वारा जांच (SAARA एप पर) व जांच दल की जांच रिपोर्ट तहसीलदार को प्रेषित किये जाने (SAARA एप पर) की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। तहसीलदार द्वारा जाँच प्रतिवेदन का परीक्षण एवं आरसीएमएस पर प्रकरण का पंजीयन 15 सितम्बर 2022 तक किया जायेगा। तहसीलदार द्वारा ईश्तहार प्रकाशन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2022 नियत की गई है। प्राप्त दावा-आपत्ति के निपटान व पात्र परिवारों की सूची का पुनरीक्षण 30 नवम्बर 2022 तक किया जायेगा। तद्पश्चात 15 दिसम्बर 2022 को ग्राम सभा को अभिमत हेतु सूची प्रेषित की जायेगी। 15 से 30 दिसम्बर 2022 तक ग्राम सभा का सम्मिलन व आवेदक की पात्रता का परीक्षण एवं ग्राम सभा का अभिमत लिया जायेगा। इस प्रकार सम्पूर्ण कार्यवाही विधि अनुरूप पूर्ण करने के पश्चात माह जनवरी 2023 में भू-अधिकार पत्र का वितरण किया जायेगा।

Indore News – 4

 

शनिवार को इंदौर और पीथमपुर के दौरे पर रहेंगे मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा

इंदौर के होटल शेरेटन में आयोजित एफआईसीसीआई के तत्वावधान में आयोजित ‘विमेन इज इन द फ्रंट’ प्रोग्राम में होंगे शामिल

इंदौर | मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा शनिवार को इंदौर एवं पीथमपुर के दौरे पर रहेंगे। मंत्री सखलेचा इंदौर के शेरेटन ग्रैंड पैलेस में द फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई) के तत्वावधान में आयोजित ’विमेन टू द फ्रंट’ कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और नए स्टार्ट-अप्स के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

इसके बाद मंत्री श्री सखेलचा इंदौर संभाग के औद्योगिक शहर पीथमपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे 15 करोड़ रुपये की लागत से बने मेसर्स हारनेक्स इंडस्ट्रीज के तीसरे प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कंपनी से 600 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा, जिसमें महिलाओं का प्रतिशत अधिक होगा। मेसर्स हारनेक्स इंडस्ट्रीज के दो प्लांट महाराष्ट्र एवं पुणे में पहले से कार्यरत है।
5
 
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।