Contents
Indore News – 1मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फोटोजर्नलिस्ट श्री अमोल जैन के निधन पर शोक व्यक्त कियाIndore News – 2देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर का दीक्षांत समारोह 23 मार्च कोIndore News – 3आईटीआई में केम्पस ड्राइव का आयोजन 24 मार्च कोIndore News – 4शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत वृद्धि के आदेश जारी
Indore News – 1
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फोटोजर्नलिस्ट श्री अमोल जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया

इंदौर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिले के वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट श्री अमोल जैन के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह गहन दुख सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि श्री अमोल जैन का निधन पत्रकारिता जगत के लिये एक अपूरणीय क्षति है।
Indore News – 2
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर का दीक्षांत समारोह 23 मार्च को

इंदौर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 मार्च बुधवार को किया जायेगा। राज्यपाल मंगु भाई पटेल की अध्यक्षता में समारोह प्रात: 11 बजे से विश्वविद्यालय सभागृह तक्षशिला परिसर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव तथा सदस्य सचिव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली डॉ. सच्चिदानंद जोशी भी शामिल होंगे।
Indore News – 3
आईटीआई में केम्पस ड्राइव का आयोजन 24 मार्च को

इंदौर. शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया है कि 24 मार्च 2022 को सुबह साढ़े 10 बजे से शासकीय संभागीय आईटीआई नंदानगर में केम्पस (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस केम्पस (रोजगार) ड्राइव में कंपनी प्रतिभा पेकवेल प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के लिये आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस केम्पस में ट्रेड इलेक्ट्रीनिक्स (03), इलेक्ट्रिशियन (03), मेकेनिकल/फिटर (03), मशीनिस्ट (02), वेल्डर (01) से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष तक है भाग ले सकते है। रोजगार प्रशिक्षण के लिए 12 पद उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान 12 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
Indore News – 4
शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत वृद्धि के आदेश जारी

उल्लेखनीय है कि शासकीय सेवको को माह अक्टूबर 2021 (भुगतान माह नवम्बर 2021) से सातवें वेतनमान में 20 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।