इंदौर के 18 लाख 35 हजार 955 मतदाता चुनेंगे आज अपना महापौर 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
5 Min Read

मतदान ज़रूर करें 

प्रदेश के 11 महापौर, 2808 पार्षद चुनने 1.4 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 133 नगरीय निकायों में आज मतदान होगा। 11 महापौर और 2808 पार्षद चुनने के लिए 1.4 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के अनुसार, नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के तहत प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सिंह ने कहा है कि मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान दल निर्धारित मतदान केंद्रों में पहुंच चुके हैं।
प्रथम चरण में 44 जिलों में 11 नगर निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषदों में मतदान होगा। इसके लिए कुल 13 हजार 148 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।

इनमें से 3296 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। मतदान दलों में लगभग 79 हजार कर्मचारियों- अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। लगभग 27 हजार पुलिस बल डिप्लॉय किया गया है।

प्रथम चरण में 11 नगरपालिक निगमों में कुल 101 महापौर पद के अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। कुल 133 निकायों में 2850 पार्षद के पद हैं। इनमें से 42 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शेष 2808 पदों पर निर्वाचन होना है। इसके लिए 11 हजार 250 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है।

प्रथच चरण में एक करोड़ 4 लाख 41 हजार 897 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें से 53 लाख 62 हजार 457 पुरूष और 50 लाख 78 हजार 635 महिला तथा 805 अन्य मतदाता हैं।

प्रथम चरण में जिला बड़वानी, झाबुआ, खरगोन, सीधी और शहडोल के किसी नगरीय निकाय मैं मतदान नहीं है। मंडला,अलीराजपुर और डिंडोरी जिले के नगरीय निकायों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है। अतः इन जिलों के नगरीय निकायों के लिए निर्वाचन की घोषणा नहीं की गई
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह का कहना है कि निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन लोगों को पछताना पड़ेगा.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई थी. उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान ईवीएम से होगा. चुनाव में महापौर और पार्षद के चुनाव में इस बार नोटा भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
जहां 15 या 15 से कम प्रत्याशी होंगे, वहां एक कंट्रोल यूनिट होगी और जहां अधिक प्रत्याशी होंगे वहां एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जाएगी. निकाय चुनाव में ट्रांसपेरेंसी के लिए डिटैचेबल मेमोरी मॉड्यूल का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Indore mayor chunav.
कहाँ कितने वोट डलेंगे
नगर पालिक निगम ग्वालियर में कुल मतदाता 10 लाख 68 हजार 267, सागर में 2 लाख 22 हजार 584, सतना में 2 लाख 14 हजार 188, सिंगरौली में 2 लाख 5 हजार 886,  जबलपुर में 9 लाख 76 हजार 61, छिंदवाड़ा में एक लाख 90 हजार 742, भोपाल में 17 लाख 6 हजार 735,  खंडवा में एक लाख 75 हजार 644, बुरहानपुर में  एक लाख 77 हजार 666, इंदौर में 18 लाख 35 हजार 955 और उज्जैन में 4 लाख 61 हजार 169 मतदाता हैं।
इस तरह से सर्वाधिक मतदाता इंदौर में और सबसे कम खंडवा में हैं। राज्य शासन ने 6 जुलाई को जिन नगरीय निकायों में चुनाव है, वहां पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
यहां भी जनता डालेगी वोट
नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में नगर परिषद खुजनेर, सुठालिया, सिलवानी, बाड़ी, बरेली, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महुगांव, मानपुरा, राउ, सांवेर, बदनावर, शाहपुर, आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास, खनियाधाना, रन्‍नौद, शाढौरा, बड़ौनीखुर्द, बरेला, भेड़ाघाट, बरघाट, तेंदूखेड़ा, साईखेड़ा, चिचली, सालीचौका, विजयराघवगढ़, कैमोर, जीरन, आलोट, ताल, मक्‍सी, बडोद, नगरी, बागली, करनावद, हाटपिपल्‍या, कन्‍नौद, सतवास, लोहारदा, काटाफोड़, खातेगांव, नेमावर, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी, खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर, पथरिया, हिं‍डोरिया, बल्‍देवगढ़, खरगापुर, निवाड़ी, तरीचरकला, ओरछा, ककरहटी, अजयगढ़, देवेन्‍द्रनगर, हनुमना, मउगंज, नईगढ़ी, चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, सोहागपुर, शाहपुर, खिरकिया, टिमरनी, सिराली, नौरोजाबाद, चंदिया, अमरकंटक, मिहोना, आलमपुर, दबोह, रौन और बड़ौदा नगर परिषद में मतदान होगा.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।